31 January 2025
BY: Aaj Tak Auto
ऑटोमोबाइल वर्ल्ड में नित नए प्रयोग हो रहे हैं. तकनीक और फीचर्स का पूरा इस्तेमाल ड्राइविंग या यूं कहें कि वाहन चलाने की कला को आसान बनाने में किया जा रहा है.
कुछ ऐसा ही प्रयोग जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने पिछले साल किया था. जब कंपनी ने दुनिया के सामने अपनी नई ई-क्लच (e-clutch) सिस्टम को नुमाया किया था.
अब कंपनी ने अपनी इस तकनीक के साथ नई बाइक Honda Rebel 250 को जापानी बाजार में लॉन्च किया है. ये एक ऑटोमेटिक बाइक है जो ई-क्लच सिस्टम के साथ आती है.
होंडा रेबेल 250 के स्टैंडर्ड मॉडल की शुरुआती कीमत 638,000 येन (लगभग 3.56 लाख रुपये) है. वहीं इसके ई-क्लच वेरिएंट की कीमत 693,000 येन (3.87 लाख रुपये) से शुरू होती है.
इसका मतलब है कि ई-क्लच ऑप्शन के लिए यूजर्स को लगभग 30,000 रुपये अधिक खर्च करने होंगे. कुछ लोग इसे बेहद ही उपयोगी फीचर बता रहे हैं.
होंडा के E-Clutch सेटअप के साथ आपको बाइक को स्टार्ट करने, रोकने या गियर शिफ्ट करने के लिए क्लच दबाने की चिंता करने की ज़रूरत नहीं है.
इलेक्ट्रॉनिक कंट्रोल का उपयोग करके ये सिस्टम ऑटोमेटिकली यानी खुद ही ये सारा काम कर लेगा. यानी आप आज कल के स्कूटर की तरह ऑटोमेटिक बाइक दौड़ा सकते हैं.
हालांकि इसमें क्लच के मैनुअल ऑपरेशन की भी सुविधा दी गई है. जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर चालक कर सकता है.
भीड़ भरी सड़क या ट्रैफिक वाले इलाकों में इस बाइक की ड्राइविंग बेहद आसान होगी. क्योंकि ऐसी परिस्थिति में बार-बार क्लच दबाने से हाथों में दर्द होने लगता है.
Honda Rebel 250 में कंपनी ने 249 सीसी की क्षमता का वॉटर-कूल्ड, 4 वॉल्व सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया है. ये इंजन 26 PS की पावर और 22 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका कुल वजन 174 किग्रा है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक 47 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है.
कंपनी ने इस बाइक में डिस्क ब्रेक्स और डुअल-चैनल एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) का इस्तेमाल किया है. इसके सीट की उंचाई 690 मिमी है.