Honda ने पेश किया ये कॉन्सेप्ट, Activa Electric स्कूटर की चर्चा हुई शुरू

26 October 2023

By; Ashwani Kumar

जापान की राजधानी टोक्यो में जापान मोबिलिटी शो चल रहा है, इस मोटर शो में दुनिया भर के दिग्गज ऑटोमोबाइल प्लेयर शिरकत कर रहे हैं. जिसमें होम ब्रांड Honda ने भी एक से बढ़कर एक नए मॉडलों और कॉन्सेप्ट को पेश किया है. 

Japan Mobility Show

इस बार होंडा ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट Honda SC-e को पेश किया है, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को पेश करते ही दुनिया भर में Activa Electric की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है, ख़ास कर इंडियन मार्केट में. 

हालांकि कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट को एक्टिवा इलेक्ट्रिक का नाम नहीं दिया है, लेकिन इससे पहले कंपनी भारतीय बाजार में एक इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने का ऐलान कर चुकी है. 

होंडा का कहना है कि, SC E कॉन्सेप्ट सिर्फ एक प्रोटोटाइप है और अभी तक इसके प्रोडक्शन वर्जन को पेश करने की कोई योजना नहीं बनाई गई है. हालाँकि, जानकार इसे Activa Electric के शुरुआती मॉडल के तौर पर देख रहे हैं. 

जानकारों का मानना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्लेटफॉर्म को बतौर एक्टिवा इलेक्ट्रिक शेयर किया जा सकता है. इस कॉन्सेप्ट को कंपनी ने बेहद ही सिंपल रखा है जो कि देखने में काफी खूबसूरत लग रहा है. 

भारतीय बाजार में Honda Activa देश की बेस्ट सेलिंग स्कूटर है और लंबे समय से इस बात की चर्चा हो रही है कि होंडा इंडियन मार्केट के लिए एक इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर पर काम कर रहा है. 

Honda SC e कॉन्सेप्ट की ख़ास बात ये है कि, इसमें स्वैपेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है, जो कि आपका चार्जिंग टाइम बचाता है और बैटरी खत्म होने पर आप इसे दूसरी बैटरी से रिप्लेस कर सकते हैं. 

हालांकि होंडा ने फिलहाल इसे एक कॉन्सेप्ट के तौर पर ही पेश किया है और अभी इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है. लेकिन माना जा रहा है कि, प्रोडक्शन लेवल पर पहुंचने पर ये एक बेहतर रेंज की पेशकश करेगी. 

Honda SC e कॉन्सेप्ट को यदि इलेक्ट्रिक एक्टिवा के तौर पर डेवलप कर पेश किया जाता है तो, भारत जैसे बाजार में इसकी ख़ासी डिमांड होगी. लोग लंबे समय से एक्टिवा के इलेक्ट्रिक वेरिएंट का इंतजार कर रहे हैं.