हर रोज बिकी 200 यूनिट्स! फुल टैंक में 679Km दौड़ेगी ये SUV, कीमत है इतनी

17 Decemebr 2023

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल सेग्मेंट में होंडा कार्स इंडिया ने इस साल अपनी नई मिड-साइज एसयूवी Honda Elevate को लॉन्च किया था. अब इस एसयूवी ने एक नया अचीवमेंट हासिल किया है. 

होंडा कार्स का कहना है कि, इस एसयूवी के लॉन्च के बाद 100 दिनों में इसके 20,000 यूनिट्स की बिक्री कर ली गई है. यानी हर रोज इस SUV के 200 यूनिट्स की बिक्री हो रही है.

Honda Elevate को कंपनी ने बीते सितंबर महीने में 11 लाख रुपये के इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया था. अब कंपनी ने जनवरी 2024 से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो के प्राइस हाइक की घोषणा की है. 

इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और सीवीटी ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. Elevate का मैनुअल वेरिएंट 15.31 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 16.92 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

इसमें 40 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, इस लिहाज से फुल टैंक में मैनुअल वेरिएंट 612 किमी और ऑटोमेटिक वेरिएंट 679 किमी तक की दूरी तय करने में सक्षम होगा.

इसके एंट्री-लेवल यानी कि बेस मॉडल में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 16-इंच स्टील व्हील और डुअल फ्रंट एयरबैग मिलते हैं.

वहीं टॉप मॉडल में 10.25-इंच टचस्क्रीन, 6 एयरबैग, होंडा सेंसिंग ADAS सूट, ऑटो-डिमिंग इंटीरियर डे/नाइट मिरर, 8 स्पीकर, लेदरेट ब्राउन अपहोल्स्ट्री, सॉफ्ट-टच डैशबोर्ड मिलता है.

Honda Elevate में कंपनी एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) को भी शामिल कर रही है, जो कि इसे अपने सेग्मेंट में काफी बेहतर बनाते हैं. 

मिड-साइज एसयूवी सेग्मेंट में केवल MG Astor ही ऐसा एक मॉडल है जिसमें ये फीचर दिया जाता है. ये फीचर SUV की सेफ्टी को और भी बेहतर बनाने में मदद करेगा.

इसमें कोलिशन मिटिगेशन ब्रेकिंग सिस्टम, लेन कीपिंग असिस्ट सिस्टम, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, रोड डिपार्चर मिटिगेशन सिस्टम, लीड कार डिपार्चर नोटिफिकेशन, लेनवॉच जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं.