हीरो की सुपर सेलिंग बाइक स्प्लेंडर को मार्केट में चुनौती को देने के लिए होंडा ने अपनी शाइन को नए अंदाज में भारतीय मार्केट में उतारा है.
होंडा शाइन 100 के नाम से फेमस इस बाइक को कंपनी ने भारतीय बाजार में 64,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
हीरो स्प्लेंडर की शुरुआती कीमत करीब 72 हजार रुपये है, जबकि शाइन 100 कीमत 64,900 रुपये से शुरू हो रही है.
जानकारों के मुताबिक नई शाइन Hero Splendor के अलावा Bajaj Platina जैसी बाइक्स को कड़ी टक्कर देने वाली है.
कंपनी ने शाइन की एर्गोनॉमिक्स को पहले से बेहतर करने के लिए सीट की साइज को बढ़ा दिया है. इस वजह से सीट अब लंबी नजर आ रही है.
नई होंडा शाइन 100 को पांच कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उतारा गया है. होंडा का ये इस साल का दूसरा बड़ा लॉन्च है.
बाइक में एनालॉग ट्विन-पोड डैश मिलेगा. इसमें स्पीडोमीटर, वॉर्निंग लाइट्स, फ्यूल गॉज जैसे फीचर्स नजर आएंगे. बाकी डिटेल्स नीचे जानिए.