30 दिन में 1.5 लाख से ज्यादा खरीदार! जमकर बिक रही 125 सीसी की ये बाइक्स

21 October 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में कम्यूटर सेग्मेंट की बाइक्स की डिमांड हमेशा से रही है. लेकिन बीते कुछ सालों में कम्यूटर सेग्मेंट में भी स्पोर्टी तड़का लग चुका है.

बेहतर माइलेज और स्मार्ट लुक के साथ-साथ यंग बायर्स पावर को भी तरजीह दे रहे हैं. जिसका नतीजा है कि 125 सीसी बाइक सेग्मेंट तेजी से मशहूर हो रहा है.

बीते सितंबर में इस सेग्मेंट की कुछ बाइक्स को सबसे ज्यादा ग्राहक मिले हैं. तो आइये देखें 125 सीसी सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग बाइक्स की एक लिस्ट- 

यूं तो 100 सीसी सेग्मेंट में स्प्लेंडर का कोई सानी नहीं है. लेकिन इसका 125 सीसी मॉडल पांचवे पायदान पर है. सितंबर में इसके कुल 26,318 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के सितंबर में 25,511 यूनिट्स थें.

5- Hero Super Splendor 

कीमत: 80,848

हीरो एक्स्ट्रीम 125 आर चौथे पोजिशन पर रही. कंपनी ने सितंबर में इसके कुल 37,520 यूनिट्स बेचे हैं. चूकिं इसे इसी साल लॉन्च किया गया इसिलए पिछले साल ये बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं थी.

4- Hero Xtreme 125 R

कीमत: 95,000

स्पोर्टी लुक वाली टीवीएस रेडर तीसरे पायदान पर है. कंपनी ने सितंबर में इसके कुल 43,274 यूनिट्स की बिक्री की है. तो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 48,753 यूनिट्स के मुकाबले 11% कम है.

3- TVS Raider 

कीमत: 84,869

Pulsar 125 सितंबर में दूसरे पोजिशन पर रही. इसके कुल 78,590 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 67,256 यूनिट्स की तुलना में 16% ज्यादा है.

2- Bajaj Pulsar 125

कीमत: 81,843

होंडा शाइन और एसपी को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. सितंबर में इसके कुल 1,53,476 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर में 1,35,339 यूनिट्स के मुकाबले 13% ज्यादा है.

1- Honda Shine+ SP

कीमत: 86,474