स्टाइलिश लुक... धांसू फीचर्स! Honda ने लॉन्च की किफायती बाइक

26 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया साल के खत्म होने से पहले लगातार अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगा है. 

हाल ही में कंपनी ने एक्टिवा 125 और एसपी 125 को अपडेट कर बाजार में लॉन्च किया था. अब कंपनी ने Unicorn को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है.

नई Honda Unicorn की शुरुआती कीमत 1,19,481 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. यह मोटरसाइकिल अब OBD2B मानकों के आधार पर तैयार की गई है.

इस बाइक में कंपनी ने कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है.  नई होंडा यूनिकॉर्न में क्रोम एम्बेलिशमेंट के साथ नए LED हेडलैंप का इस्तेमाल किया गया है.

ये बाइक 3 कलर ऑप्शन में पेश की गई है. जिसमें पर्ल इग्नियस ब्लैक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और रेडिएंट रेड मेटैलिक शामिल है. पुराने पर्ल साइरन ब्लू कलर को बंद कर दिया गया है.

फीचर्स की बात करें तो इसमें पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है जो गियर पोजिशन इंडिकेटर, इको इंडिकेटर और सर्विस ड्यू इंडिकेटर जैसा इंफो देता है.

नए होंडा यूनिकॉर्न में अपडेटेड 162.71 सीसी, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 13 बीएचपी की पावर और 14.58 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है

नए अपडेट के बाद ये बाइक तकरीबन 7 हजार रुपये महंगी हो गई है. पिछला मॉडल 1.12 लाख रुपये में आता था, अब इसकी कीमत 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है.

Honda Unicorn 160 तकरीबन 20 सालों से भारतीय बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब इसके नए अपडेटेड अवतार को लॉन्च किया गया है.