जापानी वाहन निर्माता कंपनी होंडा ने साइकिल की दुनिया में कदम रखकर सबको चौंका दिया है. अब तक कार-बाइक्स के लिए मशहूर होंडा अब इलेक्ट्रिक साइकिल सेग्मेंट में भी उतरने जा रही है.
कंपनी ने जापान मोबिलिटी शो (Japan Mobility Show) में अपने पहले इलेक्ट्रिक साइकिल कॉन्सेप्ट Honda e-MTB को पेश किया है. ऐसा पहली बार है जब होंडा ने इस तरह का कोई कॉन्सेप्ट पेश किया है.
बेहद ही आकर्षक लुक और डिज़ाइन से सजे इस इलेक्ट्रिक साइकिल में कंपनी ख़ास फीचर्स और तकनीक को शामिल किया है. Honda e-MTB के डिजाइन की बात करें तो ये पारंपरिक साइकिलों से काफी अलग है.
इसमें हैवी मेटल से बने सिंगल फ्रेम से साइकिल के फ्रंट और रियर पोर्शन को अटैच किया गया है. इसके सिंगल फ्रेम में ही बैटरी को भी जगह दी गई है. यह देखने में काफी हद तक डाउनहिल माउंटेन बाइक की तरह दिखती है.
Honda e-MTB की ख़ास बात ये भी है कि, ये अन्य कॉन्सेप्ट मॉडलों से बिल्कुल अलग है, ये काफी हद तक प्रोडक्शन मॉडल के करीब नज़र आती है. इसलिए आप इसके जल्द लॉन्चिंग की उम्मीद भी कर सकते हैं.
बताया जा रहा है कि, होंडा ने इसमें ब्रोस मिड-ड्राइव इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया है और इसका फ्रेम एल्युमिनियम का बना हुआ है. जो कि साइकिल को लाइटवेट रखते हुए बेहतर मजबूती प्रदान करता है.
फुल-सस्पेंशन इलेक्ट्रिक साइकिल में SRAM ईगल AXS ड्राइवट्रेन, शिमैनो हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक, फ्रंट और रियर में फॉक्स सस्पेंशन, रॉकशॉक्स रीवरब ड्रॉपर सीट, DT स्विस XM 1700 व्हील और मैक्सएक्सिस मिनियन DHF टायर का उपयोग किया गया है.
कंपनी का कहना है कि, Honda e-MTB को इस तरह से डिज़ाइन और डेवलप किया गया है, जिससे आपको एक मोटरसाइकिल और माउंटेन साइकिल दोनों का मजा मिलता है. इसे हर तरह के रोड कंडिशन में चलाया जा सकता है.