परफॉर्मेंस देख पहाड़ों पर ले जाने का मन करेगा! Honda ने लॉन्च की ये धांसू बाइक

31 October 2023

By: Aaj Tak Auto

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपने हैवी मोटरसाइकिलों के बिगविंग पोर्टफोलियो को विस्तार देते हुए नई Honda XL750 Transalp को लॉन्च किया है. 

Honda XL750 Transalp

आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 10.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, गुरुग्राम) तय की गई है. इस बाइक को जापान से 'CBU' कम्पलीट बिल्ट यूनिट (पूरी तरह से निर्मित) के तौर पर लाया जा रहा है.

कंपनी का दावा है कि, ये एक बेहतरीन ऑफरोडिंग बाइक है और इसे ख़ास तौर पर कठिन रास्ते से गुजरने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इसमें कई ख़ास फीचर्स को शामिल किया गया है.

होंडा XL750 ट्रांसलैप की बुकिंग पहले 100 ग्राहकों के लिए खुली है और इसे विशेष रूप से बिगविंग टॉप लाइन डीलरशिप के माध्यम से बेचा जाएगा. इसकी डिलीवरी अगले महीने से शुरू हो जाएगा. 

इसका डिज़ाइन 80 के दशक के प्रसिद्ध ट्रांसलैप से प्रेरित है और इसमें एक कॉम्पैक्ट LED हेडलैंप, इंटीग्रेटेड विंडस्क्रीन और बड़े टैंक कफन शामिल हैं. बाइक के पीछे की तरफ एल्यूमीनियम रियर कैरियर की सुविधा दी गई है.

इसमें 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो कि स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, गियर पोजीशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज और ईंधन की खपत, राइडिंग मोड और इंजन पैरामीटर दिखाने के अलावा, डिस्प्ले राइडर की जानकारी देता है. 

इसे स्क्रीन या बाएं हैंडलबार पर दिए गए स्विचगियर से कंट्रोल किया जा सकता है. इसमें वॉयस कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है, जो ड्राइविंग के समय चालक के स्मार्टफोन से लिंक होता है और कॉल, मैसेज, म्यूजिक और नेविगेशन की सुविधा देता है.

Honda XL750 Transalp में इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल सुविधा भी दी गई है जो अचानक ब्रेक लगने पर पीछे के वाहनों को फ्लैश हजार्ड लाइट से अलर्ट करती है. इसमें ऑटोमेटिक टर्न सिग्नल कैंसिल करने का फीचर भी दिया गया है.

कंपनी ने इस बाइक में 755 सीसी की क्षमता का लिक्विड-कूल्ड इनलाइन 2-सिलिंडर इंजन का उपयोग किया है, जो कि 67.5 kW की पावर और 75 Nm का टार्क जेनरेट करता है. इसे 6-स्पीड गियर से जोड़ा गया है. 

ये मोटरसाइकिल वोर्टेक्स फ्लो डक्ट्स और सिलेंडर के लिए Ni-SiC (निकल-सिलिकॉन कार्बाइड) कोटिंग के साथ आता है. इसके फ्रंट में अपसाइड-डाउन फॉर्क और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है. 

थ्रॉटल-बाय-वायर सिस्टम से लैस इस बाइक में 5 राइडिंग मोड (स्पोर्ट, स्टैंडर्ड, रेन, ग्रेवल और यूजर) मिलते हैं, डुअल-चैनल एबीएस और असिस्ट स्लिपर क्लच इसके परफॉर्मेंस को और भी बेहतर बनाता है.

दिलचस्प बात ये है कि, कंपनी ने इस बाइक की पंचलाइन भी 'Mountains Are Calling' दी है, यानी कि पहाड़ बुला रहे हैं. तो यदि आप भी एडवेंचर के शौकीन हैं तो ये बाइक आपके लिए मुफीद हो सकती है.