25 November 2024
BY: Ashwin Satyadev
रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई बाइक 'Goan Classic 350' को बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. इस बाइक को 2.35 लाख की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है.
Credit: Royal Enffiled/IG
नाम में क्लॉसिक होने के चलते ज्यादातर ग्राहकों के जेहन में ये सवाल है कि आखिर ये नई गोअन क्लॉसिक किस तरह से रेगुलर Classic 350 से अलग है.
आज हम आपको इन दोनों बाइक्स के बीच का फर्क बताएंगे. आगे की स्लाइड में देखें क्या है अंतर-
गोअन क्लॉसिक 350 में कंपनी ने व्हाइट टायर वॉल का इस्तेमाल किया है. ये 'J' सीरीज की पहली बाइक है जो वायर स्पोक-व्हील के साथ आती है.
इसमें सिंगल सीट दिया गया है जो इसे बॉबर लुक देता है. हालांकि इसमें पिलन राइडर (पीछे बैठने वाले यात्री) सीट का भी विकल्प मिलता है.
गोअन क्लॉसिक 350 के एग्जॉस्ट यानी साइलेंसर (स्लैश-कट) को थोड़ा छोटा किया गया है. जिससे बाइक का एग्जॉस्ट नॉट (साइलेंसर की आवाज) भी अलग हो जाती है.
इस बाइक को चार डुअल टोन पेंट स्कीम में पेश किया गया है. जिसमें रेव रेड, ट्रिप टील, पर्पल हेज और शॉक ब्लैक कलर शामिल हैं. ये पेंट स्कीम रेगुलर क्लॉसिक से बिल्कुल अलग है.
बाइक का हैंडलबार क्लॉसिक से बिल्कुल अलग है. इसमें APE हैंडलबार (मंकी स्टाइल) दिया गया है, जो आपको लंबी दूरी की यात्राओं के लिए भी आरामदायक सवारी का मजा देता है.
इसके सीट की उंचाई 750 मिमी है जो रेगुलर क्लॉसिक से 55 मिमी कम है. फॉरवर्ड-सेट फुटपेग और की लोअर सीट हाइट इस बाइक को प्रॉपर बॉबर स्टाइल देता है.
जहां रेगुलर क्लॉसिक में दोनों तरफ 19 इंच के व्हील मिलते हैं. वहीं गोअन क्लॉसिक में आगे 19 इंच और पीछे की तरफ 16 इंच का व्हील दिया गया है.
इंजन मैकेनिज़्म में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये बाइक रेगुलर 'J' सीरीज 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है. जो 20 बीएचपी की पावर और 27 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है.
रेगुलर क्लॉसिक 350 की कीमत 1.93 लाख से 2.25 लाख रुपये के बीच है. जबकि Classic 350 की कीमत 2.35 लाख रुपये से 2.38 लाख रुपये के बीच है.