2 April 2025
BY: Aaj Tak Auto
अपनी पसंदीदा कार और बाइक खरीदना तकरीबन हर किसी का सपना होता है. जब ये ख्वाहिश पूरी हो जाती है तो अक्सर लोग VIP और फैंसी नंबर प्लेट की तलाश में रहते हैं.
अपने पसंद के फैंसी नंबर्स के लिए लोग मोटी रकम तक चुकाते हैं. कई बार ये रकम करोड़ो रुपये तक पहुंच जाती है.
पिछले साल दुबई में एक ऑक्शन के दौरान 'P7' नंबर प्लेट 15 मिलियन डॉलर ( उस वक्त तकरीबन 123 करोड़ रुपये) में नीलाम हुई थी.
भारत में भी कार-बाइक्स के लिए VIP और फैंसी नंबर प्लेट का खूब चलन है. आइये जानते हैं कि आप ऐसे नंबर कैसे प्राप्त कर सकते हैं.
भारत सरकार ने इसके लिए एक स्पेशल वेबसाइट बनाई है जिसका नाम है 'https://fancy.parivahan.gov.in' है. इस साइट पर लॉग इन करें.
वेबसाइट पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के साथ एक अकाउंट बनाना है. जिसके बाद आपको एक OTP मिलेगा और आपका अकाउंट तुरंत एक्टिव हो जाएगा.
अकाउंट एक्टिवेट हो जाने के बाद, आपको वह राज्य चुनना होगा जिसमें आप अपना वाहन रजिस्टर कराना चाहते हैं. फिर वाहन निजी है या व्यावसायिक या फिर दोपहिया वाहन इसका चुनाव करें.
इसके बाद वेब पेज खुलेगा जिसमें उपलब्ध नंबरों की नई सीरीज़ दिखाई देगी. यदि आप जो नंबर चाहते हैं वह पहले ही ले लिया गया है, तो आपको अगली सीरीज खुलने से पहले इंतज़ार करना होगा.
आम तौर पर, सीरीज बदलने में कुछ दिन लगते हैं. लेकिन यह आपके द्वारा चुने गए स्थान पर भी निर्भर करता है.
एक बार जब आप अपना पसंदीदा नंबर चुन लेते हैं, तो पेज आपको पेमेंट गेटवे पर ले जाएगा. यहां कई भुगतान विकल्प मिलते हैं. पेमेंट के बाद आपको एक रसीद मिलेगी.
रसीद बनने के बाद, आपको इसे अपने डीलरशिप को देना होगा. जब वाहन को पंजीकरण के लिए भेजा जाएगा, तो इसे प्रस्तुत किया जाएगा और आपको वही नंबर मिलेगा जो आपने चुना था.
लेकिन आपको नंबर बुक करने के एक महीने के भीतर ही डीलरशिप को देना होगा. नहीं तो देर होने पर बुकिंग रद्द कर दी जाएगी और राशि जब्त कर ली जाएगी.
नोट: यह सुविधा पहले से रजिस्टर्ड वाहनों के लिए उपलब्ध नहीं है. जहां तक कीमतों की बात है, तो वे 1,500 रुपये से लेकर लाखों रुपये तक हो सकती है.