फटाफट बढ़ेगा BULLET का माइलेज! बस करना होगा ये काम
Royal Enfield हमेशा से ही अपने परफॉर्मेंस बाइक्स के लिए मशहूर रहा है, शुरुआती दौर में इस ब्रांड के बाइक्स को लेकर लोगों के बीच धारणा थी कि ये बेहतर माइलेज नहीं देती हैं.
लेकिन बीते कुछ सालों में कंपनी ने नई तकनीक के साथ इंजन मैकेनिज़्म में कई बदलाव किएं और रॉयल एनफील्ड की बाइक्स के माइलेज में काफी सुधार देखा गया है. लेकिन अभी भी कुछ लोग अपनी बाइक के माइलेज को लेकर चिंतित नज़र आते हैं.
बाइक के माइलेज में कमी आने के कई कारण हो सकते हैं, आज हम आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप बाइक का माइलेज बेहतर कर सकते हैं. देखें आगे की स्लाइड -
बाइक को स्टार्ट करते ही तत्काल तेज रफ्तार में न दौड़ाएं. आरपीएम के अनुसार एक्जेलरशेन दें और गियर शिफ्ट करते हुए आगे बढ़ें. जब आप बाइक को पहले गियर में डालते हैं तो यह नियत स्पीड में ही आगे बढ़ती है.
भीड-भाड़ वाले इलाके में तेज रफ्तार से बाइक चलाने से बचें. ब्रेक हटाने के बाद जितनी बार आप एक्सलेटर लेते हैं ईंधन की खपत ज्यादा होती है. ऐसे समय में सामान्य गति बनाए रखें ताकि ब्रेक का इस्तेमाल कम हो.
बुलेट या क्लॉसिक 350 की चेन का ज्यादातर हिस्सा खुला रहता है, इस स्थिति में चेन पर धूल-मिट्टी इत्यादि जमा होती है. ऐसे में समय-समय पर बाइक के चेन को साफ करवाते रहें. तकरीबन 300 से 400 किलोमीटर के बाद चेन की सफाई करने की सलाह दी जाती है.
बाइक की माइलेज पर टायर प्रेशर का भी बड़ा असर देखा जाता है. रॉयल एनफील्ड की क्लासिक 350 और बुलेट के लिए अकेले राइड करते समय 32 PSI और यदि कोई पिलन राइडर भी हो तो 35 PSI रखना चाहिए.
बाइक चलाते समय आरपीएम पर भी नज़र रखें, जितना तेज रफ्तार होगी ईंधन की खपत उतनी ही ज्यादा होगी. कोशिश करें कि ज्यादातर इकोनॉमिक स्पीड में ही बाइक ड्राइव करें.
बाइक में बेवजह एक्स्ट्रा एक्सेसरीज न लगवाएं, इससे बाइक का वजन बढ़ता है जिसका असर माइलेज पर भी देखा जाता है. ख़ास तौर पर ऑफ्टर मार्केट मिलने वाले अलॉय व्हील्स, एग्जॉस्ट इत्यादि माइलेज को भी प्रभावित करते हैं.
बाइक को सही समय अंतराल पर सदैव सर्विस करवाते रहें. बाइक को हमेशा कंपनी द्वारा अधिकृत सर्विस सेंटर पर ही सर्विसिंग के लिए दें.
यहां पर जो टिप्स दिए गए हैं, वो मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित हैं. बाइक का माइलेज ड्राइविंग स्टाइल और रोड कंडिशन पर भी निर्भर करता है, इसलिए इकोनॉमी स्पीड में बाइक ड्राइव करना बेहतर माना जाता है.