हर पल महकता रहेगा कार का केबिन! अपनाएं ये आसान टिप्स

Aajtak.in

BY: Aaj Tak Auto

जब भी आप अपनी कार में बैठते हैं तो केबिन के भीतर से आने वाली महक या स्मेल का बेहतर होना बेहद ही जरूरी होता है.

ये न केवल आपके लिए मायने रखता है बल्कि जब कभी आपकी कार में कोई दूसरा व्यक्ति बैठता है तो केबिन से उठने वाली महक आपके व्यक्तित्व और संजीदा होने की भी गवाही देती है. 

कार के केबिन से आने वाली बदबू के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन आज कुछ आसान टिप्स से केबिन की आबोहवा को बेहतर बना सकते हैं. आगे की स्लाइड में देखें आसान उपाय- 

रेगुलर AC वेंट्स की सफाई करते रहें, इसके लिए आप स्प्रे के साथ स्पांग या कॉटन कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

एयर वेंट्स की क्लीनिंग:

कार में खाने-पीने से बचें, यदि ऐसा संभव नहीं है तो कोशिश करें कि कार में खाने-पीने की चीजें न गिरें. क्योंकि यदि इन्हें तत्काल साफ न किया जाए तो सड़ती हैं जिससे बदबू आती है. 

केबिन की सफाई:

कार में स्मोकिंग करने से बचें. सिगरेट का सेवन न केवल आपके फेफड़ों को नुकसान पहुंचाता है बल्कि कार के केबिन में इसकी बदबू लंबे समय तक रहती है.

नो-स्मोकिंग: 

ये एक बेहद ही किफायती उपायों में से एक है. कार के केबिन में सेंटेड कैंडल रखें, जब भी सूर्य की रोशनी इस कैंडल पर पड़ेगी तो इसका मोम पिघलेगा जिससे केबिन के भीतर इसकी महक फैलेगी. 

सेंटेड कैंडल्स:

कॉफी की महक ज्यादातर लोगों को पसंद आती है. आप रेगुलर कॉफी के कुछ बीन्स को एक छोटे मेश बैग में या एक छोटे पेपर बैग में रखकर कार में रखें. इसकी महक काफी एनर्जेटिक मानी जाती है. 

कॉफ़ी बीन्स:

एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल भी कार केबिन को महकाने के लिए किया जा सकता है. इसे पौधे के अर्क से तैयार किया जाता है जो कि एक बेहतर मूड फ्रैशनर के तौर पर काम करता है.

एसेंशियल ऑयल: 

यह सबसे आसान उपाय है, कई बार लंबे समय तक कार का दरवाजा और विंडो बंद रहने के कारण भी केबिन से स्मेल आती है. इसलिए कार चलाने से पहले थोड़ी देर के लिए विंडो खुला रखें. 

विंडो ओपन करें: