जैसे ही आप कार लेकर घर से निकलते हैं, अचानक आपको पता चले कि कार के कुछ इलेक्ट्रॉनिक्स काम नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बड़ी परेशानी होती है.
ऐसा इसलिए नहीं है क्योंकि, आपके कार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज खराब हो गए हैं. बल्कि इस परेशानी के पीछे चूहों की कारिस्तानी हो सकती है.
ऐसा संभव है कि चूहों ने आपके कार के वायरिंग को कुतर दिया हो, जिसके चलते कार के इलेक्ट्रॉनिक्स ने काम करना बंद कर देते हैं.
इस तरह की परेशानी होना आज के समय में आम हो गई है. ये संकेत बताते हैं कि कार में हो चुकी है चूहों की एंट्री.
यदि कार में चूहों ने घर बना लिया है, तो आपको एक अप्रिय गंध मिलेगी. अगर आपकी कार में चूहे मौजूद हैं, तो वे चबाने या खरोंचने जैसी आवाजें निकालेंगे.
यदि कार के कुशन, फ्लोर मैट, सीट बेल्ट आदि पर चबाने या खरोंच के निशान मिलें. डिस्प्ले यूनिट से जुड़े गैजेट्स के तार भी चूहे चबा जाते हैं.
इनमें से कोई संकेत कार में दिखें तो यह मान लीजिए कि, आपके कार में चूहों की एंट्री हो गई है. इनसे निजात पाने के उपाय जानने के लिए नीचे क्लिक करें.