विंडशील्ड पर फॉग से चुटकियों में छुटकारा! करना होगा यह काम

BY: Aaj Tak Auto

बारिश में...!

मानसून आने वाला है और ऐसे में बारिश का इंतज़ार हर किसी को है. लेकिन भीषण गर्मी में ये बारिश दिल को जितना सकून देती है यात्रा के दौरान कभी-कभी परेशानी का सबब भी बनती है. 

बारिश में कार ड्राइविंग के दौरान एक परेशानी सबसे आम है, वो है कार के विंडशील्ड (आगे के शीशे) पर जमने वाला फॉग. धुंधले शीशे के उस पार सड़क का ठीक से न दिखना हर चालक के लिए बड़ी मुश्किलें पैदा करता है. 

आज हम आपके लिए कुछ आसान से टिप्स लेकर आए हैं, जिनको अपनाकर आप आसानी से इस परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं. उपाय जानने के लिए आगे की स्लाइड देखें- 

विंडशील्ड पर धुंध जमने का प्रमुख कारण कार के भीतर की नमी (Humidity) होती है. इंटीरियर से सभी नमी को अवशोषित करने के लिए डैशबोर्ड पर सिलिका बॉल्स (Silica Balls) का एक पैकेट रखना एक बहुत सस्ता तरीका है.

सिलिका बॉल्स:

आज कल बाजार में कई इलेक्ट्रॉनिक डीह्यूमिडिफ़ायर (Dehumidifiers) बिक्री के लिए उपलब्ध हैं, जिन्हें कार में 12V के आउटपुट सॉकेट से कनेक्ट कर चलाया जा सकता है. ये केबिन की नमी को खत्म करने में मदद करता है. 

डीह्यूमिडिफ़ायर:

कुछ मामलो में शेविंग क्रीम को भी कारगर माना जाता है. विंडशील्ड पर थोड़ी मात्रा में शेविंग क्रीम लगाएं और फिर इसे पोंछ दें. इससे विंडशील्ड पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बन जाएगी, जो कि फॉग को जमने से रोकेगी. 

शेविंग क्रीम:

तापमान में उतार-चढ़ाव के चलते विंडशील्ड पर धुंध छाती है. बाहर का मौसम अचानक से ठंडा होने के नाते विंडशील्ड पर फॉग जमना आम बात है. ऐसे में आप कार का AC ऑन करके इससे छुटकारा पा सकते हैं. 

AC ऑन करें: 

आज कल कारें विंडशील्ड को डीफॉग करने के लिए एक डेडिकेटेड डिफॉगर (Defogger) बटन के साथ आती है. कुछ कारों में रियर विंडस्क्रीन के लिए भी डिफॉगर लगे होते हैं. बस बटन दबाते ही हवा चलती है और विंडशील्ड साफ हो जाता है. 

डिफॉग बटन:

आप कार के विंडो ग्लॉस को नीचे कर सकते हैं, ऐसा करते ही बाहर की हवा कार के भीतर आती है और तापमान एक बराबर हो जाता है. जिससे विंडशील्ड पर जमा फॉग हट जाता है. ये बेहद ही आसान उपाय है. 

विंडो डाउन करें: 

हर कार में यह सुविधा होती है कि या तो एसी वेंट्स के लिए बाहर से ताजी हवा लेते रहें या अंदर की हवा को फिर से रीसर्क्युलेट (Recirculate) करें. इसके लिए एयर सर्कुलेशन बटन का इस्तेमाल करें.

एयर सर्कुलेशन: