Colour Removing Tips: कार की बॉडी से ऐसे हटाएं होली के रंग! नहीं रहेगा एक भी दाग

13 MARCH 2025

BY: Aaj Tak Auto

होली रंगों का त्योहार है और ये हम सभी के लिए खुशी का मौका होता है. लेकिन कई बार रंगों के चलते थोड़ी बहुत परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. 

ख़ासतौर पर जब ये रंग आपकी कार की बॉडी पर पड़ जाते हैं. लेकिन आज हम आपको कार की बॉडी से होली के रंगों को आसानी से हटाने के कुछ अचूक उपाय बताएंगे. देखें स्लाइड- 

सबसे बेहतर उपाय तो ये है कि आप अपनी कार को पूरी तरह से कवर कर दें. इससे रंगों को पड़ने की संभावना काफी कम हो जाती है. 

कवर: 

यदि कार की बॉडी पर कलर लग जाते हैं तो उसे शैंपू से धुलें. इसके अलावा आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. भूलकर भी डिटर्जेंट का उपयोग न करें. इससे पेंट को नुकसान होता है.

धुलाई

बाजार में कई कार क्लीनिंग सॉल्यूशन भी मिलते हैं, जिद्दी दाग को हटाने के लिए आप विनेगर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

क्लीनिंग सॉल्यूशन:

कार के केबिन से रंग हटाने के लिए शैंपू को कपड़े में उसे दाग वाले एरिया पर रगड़ें. इसके लिए माइक्रो फाइबर क्लॉथ का इस्तेमाल करें. हार्ड कलर के लिए स्टेन रिमूवर का भी प्रयोग कर सकते हैं. 

इंटीरियर

कार के केबिन में गहरी सफाई के लिए सीट कवर, डैशबोर्ड, स्टोरेज स्पेस, पॉकेट और सेंट्रल कंसोल जैसे एरिया को ठीक से साफ करें. आप वैक्यूम क्लीनर का भी प्रयोग कर सकते हैं.

डीप क्लीनिंग:

कार को पूरी तरह से साफ करने के बाद पानी से धुलें और फिर सुखने दें. जब कार पूरी तरह से सूख जाए तो बॉडी पर वैक्स की एक कोटिंग करें. 

वैक्स:

आप चाहें तो कार के केबिन में पॉलिश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे इंटीरियर को नई चमक मिलेगी और आपकी कार बिल्कुल नई जैसी हो जाएगी.

पॉलिश: