BY: Aaj Tak Auto
आज के समय में हैवी ट्रैफिक के बीच ड्राइव करते समय कार पर स्क्रैच या डेंट लगना बेहद ही आम बात है.
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू टिप्स लेकर आए हैं, जिनका इस्तेमाल कर आप कार पर लगे छोटे-मोटे स्क्रैच, धब्बे या डेंट से छुटकारा पा सकते हैं.
स्क्रैच को ठीक करने से पहले पेंटवर्क के बारे में जानना जरूरी है. यह आपको कार के कट, खरोंच या डेंट को समझने और उन्हें हटाने के तरीके को समझने में मदद करेगा.
एक कार को तीन लेयर में पेंट किया जाता है, जिसमें प्राइमर, इनेमल कोट और क्लियर कोट शामिल है.
प्राइमर कोट जंग को रोकता है, इनेमल कोटिंग कार का रंग होता है और क्लियर कोटिंग चमक और सुरक्षा के लिए इस्तेमाल किया जाता है. आगे की स्लाइड में देखें कैसे हटाए स्क्रैच-
टूथपेस्ट मामूली खरोंच को हटा सकता है. स्क्रैच वाली जगह पर थोड़ा सा टूथपेस्ट लगाएं. एक साफ और गीले कपड़े से टूथपेस्ट को राउंड शेप में रगड़ें. बेहतर रिजल्ट के लिए वाइटनिंग टूथपेस्ट का उपयोग करें.
आज कल बाजार में स्क्रैच रिमूवर पेन भी उपलब्ध हैं, ये पेन एक खास तरह के लिक्विड से भरे होते हैं जो स्क्रैच द्वारा छोड़े गए गैप को भरते हैं. जो कि पतली खरोंचों (Scratch) के लिए काफी कारगर होते हैं.
कुछ मामलों में पॉलिश और वैक्स भी बेहद कारगर साबित होते हैं. स्क्रैच पर पहले पॉलिशिंग कंपाउंड लगाए और उसे एक ऐप्लिकेटर फोम (Spong) से सर्कूलर मोशन में रगड़ें. इसके बाद वैक्स को भी ठीक इसी प्रकार लगाएं.
पॉलिशिंग कंपाउंड की तुलना में रबिंग कंपाउंड थोड़ा बेहतर होते हैं. इनका उपयोग केवल गहरे स्क्रैच के लिए किया जाता है. इसे भी पॉलिशिंग की तरह ही लगाना होता है.