इस SUV का दीवाना हुआ बॉलीवुड! अब Hrithik Roshan ने खरीदी ये धांसू गाड़ी

22 March 2024

By: Aaj Tak Auto

ऐसा मालूम पड़ता है कि बॉलीवुड में रेंज रोवर गाड़ियों की बरसात हो रही है. आए दिन कोई न कोई स्टार अपने गैराज में इस लग्ज़री SUV को शामिल कर रहा है. 

हाल ही में बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने अपनी ड्रीम कार के तौर पर रेंज रोवर खरीदी थी, अब ऋतिक रोशन ने भी नई Range Rover Autobiography एसयूवी खरीदी है.

Pic Credit: Instagram

ऋतिक रोशन को अपनी इस नई एसयूवी के साथ मुंबई की सड़कों पर स्पॉट किया गया है. जिसकी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. 

Pic Credit: Instagram/Bollyfreak

ऋतिक रोशन के इस नई रेंज रोवर की बात करें तो ये ऑटोबायोग्रॉफी का लांग व्हीलबेस (LWB) वर्जन है. इसकी शुरुआती कीमत तकरीबन 3.1 करोड़ रुपये है.

एक्टर ने इस SUV के लिए टैन लेदर इंटीरियर के साथ सेंटोरिनी ब्लैक शेड चुना है. जो कि काफी खूबसूरत लगता है. रेंज रोवर अपने पावर और परफॉर्मेंस के लिए ख़ासी मशहूर है. 

कंपनी ने इसमें 3.0-लीटर की क्षमता का डीजल हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया है. ये इंजन 346 bhp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

इस इंजन को 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो ऑल व्हील ड्राइव (AWD) तकनीक के साथ आता है. इसमें 48V का माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है.

7 सीटों के साथ आने वाली ये एसयूवी पावरफुल इंजन से लैस होने के बावजूद तकरीबन 13 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है. इसमें 90 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है. 

बॉलीवुड के रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, सलमान खान सहित कई ऐसे स्टार्स हैं जो रेंज रोवर SUV में सफर करना पसंद करते हैं.