शौक बड़ी चीज है: इस फैंसी नंबर प्लेट के लिए खर्च किए 25.5 लाख रुपये

24 May 2024

BY: AaJ Tak Auto

एक कहावत है कि, शौक बड़ी चीज है. लोग अपने शान-ओ-शौकत के लिए बड़ी से बड़ी रकम खर्च करने में भी नहीं हिचकते हैं. ऐसा ही एक मामला हैदराबाद में भी देखने को मिला है. 

जहां एक बिजनेसमैन ने अपनी फेवरेट कार के लिए नीलामी में भारी रकम चुका कर पसंदीदा नंबर प्लेट '9999' खरीदा है.

हाल ही में हैदराबाद के खैरताबाद RTO ने एक नीलामी का आयोजन किया. जिसमें फैंसी नंबर प्लेट्स को ऑक्शन के लिए रखा गया है. इस नीलामी में कुल 43,70,284 रुपये की रकम जुटाई गई.

इस दौरान तेलंगाना स्टेट 'TG' कोड से शुरू होने वाले तमाम फैंसी नंबरों की नीलामी की गई. जिसमें 'TG-09-9999' नंबर प्लेट के लिए कई लोगों ने बोली लगाई.

लेकिन हैदराबाद स्थित सोनी ट्रांसपोर्ट सॉल्यूशन ने 25,50,002 रुपये की सबसे बड़ी बोली लगाकर ये नंबर प्लेट अपने नाम कर लिया.

आपको जानकर हैरानी होगी कि, इस एक नंबर प्लेट की कीमत पूरी नीलामी के रकम की तकरीबन आधी थी. 

बताया जा रहा है कि, बिजनेसमैन ने ये फैंसी नंबर प्लेट अपनी  Land Cruiser LX लग्ज़री एसयूवी के लिए खरीदी है. जिसकी कीमत तकरीबन 2.1 करोड़ रुपये है.

बता दें कि, Land Cruiser एसयूवी अपने दमदार रोड प्रेजेंस और पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान भी लैंड क्रूज़र में ही सफर करते हैं. 

यहां ध्यान देना जरूरी है कि, तेलंगाना सरकार ने स्टेट कोड को अपडेट करते हुए 'TS' से बदलकर 'TG' कर दिया है. इस समय इस स्टेट में तीन अलग-अलग प्रीफिक्स वाली कारें दौड़ रही हैं.