धू-धू कर जलने लगी सड़क किनारे खड़ी Lamborghini! मामला जान हो जाएंगे हैरान

16 April 2024

By: Aaj Tak Auto

हैदराबाद में बीते दिनों एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला देखने को मिला. जब सड़क पर खड़ी करोड़ों की Lamborghini कार धू-धू कर जलने लगी. 

दरअसल, ये आग कार में किसी टेक्निकली फॉल्ट से नहीं लगी थी, बल्कि इसे लगाया गया था. लेकिन सड़क पर जलती लग्ज़री कार को देख हर कोई हैरान था.

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाले एक व्यक्ति ने कथित तौर पर इस कार को आग लगाई थी. 

Representative Image: FreePik

रिपोर्ट में बताया गया कि, कार को आग लगाने वाले व्यक्ति ने दावा किया है कि कार के मालिक पर उसके कुछ रुपये बकााया थे. जिसके कारण उसने कार को आग लगा दी.

Representative Image: FreePik

2009 मॉडल के इस Lamborghini कार की कीमत तकरीबन 1 करोड़ रुपये बताई जा रही है. दरअसल, कार मालिक इस कार को बेचना चाहता था.

Representative Image: FreePik

इसके लिए उसने अपने कुछ दोस्तों से भी कहा था ताकि वो कोई खरीदार ढूंढ सकें. 

Representative Image: FreePik

पुलिस का कहना है कि, मुख्य आरोपी ने कार मालिक के एक दोस्त को फोन कर कार लाने को कहा था. कार मालिक का उक्त दोस्त मुख्य आरोपी का परिचित था.

Representative Image: FreePik

जब 13 अप्रैल की शाम को कार को शहर के बाहरी इलाके ममिदिपल्ली रोड पर लाया गया, तो आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर कार पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया. 

आग लगाने वाले का दावा था कि, कार मालिक पर उसका पैसा बकाया था. कार लाने वाले व्यक्ति की शिकायत के आधार पर, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Credit: Hydcitypolice