Hyundai का तगड़ा ओवरटेक... टाटा-महिंद्रा को पछाड़ा! देखें किसने बेची कितनी कारें

2 April 2025

BY: Aaj Tak Auto

बीते मार्च में वाहनों की बिक्री की रिपोर्ट सामने आ चुकी है. ज्यादातर कंपनियों के लिए बीता महीना मिला-जुला ही रहा है. लेकिन सबसे बड़ा फेरबदल सेल्स चार्ट पर देखने को मिला. 

साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई ने एक बार फिर से गियर बदलते हुए सेकंड पोजिशन पर कब्जा कर लिया है. जिस पोजिशन पर फरवरी में महिंद्रा काबिज थी.

तो आइये देखते हैं कि मार्च में किस ब्रांड ने कितनी कारें बेची हैं.

किआ छठवें पायदान पर है. कंपनी ने मार्च में कुल 25,525 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 21,400 यूनिट के मुकाबले 19.3% ज्यादा है.

6. Kia India

25,525 यूनिट

जापानी कार कंपनी टोयोटा पांचवे पोजिशन पर रही. मार्च में कंपनी ने 30,043 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल मार्च में बेचे गए 27,180 यूनिट के मुकाबले 11% ज्यादा है.

5. Toyota

30,043 यूनिट

महिंद्रा दूसरे पायदान से खिसक कर चौथे पोजिशन पर आ गई. मार्च में कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 48,048 यूनिट की बिक्री की है. 

4. Mahindra

48,048 यूनिट

टाटा मोटर्स तीसरे पोजिशन पर है. कंपनी ने मार्च में कुल 51,616 यूनिट की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 50,110 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.

3. Tata Motors

51,616 यूनिट

मार्च में 2.23% की गिरावट के बावजूद हुंडई जैसे-तैसे नंबर दो की पोजिशन पर फिर कब्जा किया है. मार्च में कंपनी ने कुल 51,820 कारें बेची हैं जो पिछले साल मार्च में 53,001 यूनिट थी.

2. Hyundai

51,820 यूनिट

मारुति सुजुकी ने बीते मार्च महीने में घरेलू बाजार और एक्सपोर्ट मार्केट सहित कुल 1,92,984 यूनिट कारों की बिक्री की है. जो पिछले साल के मार्च में बेचे गए 1,87,196 यूनिट के मुकाबले 3% ज्यादा है.

1. Maruti Suzuki

1,92,984 यूनिट