Hyundai ने Tata को फिर पछाड़ा! जानें मार्च में किसने बेची कितनी कारें

1 April 2024

By: Aaj Tak Auto

आज नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही बीते मार्च महीने के वाहनों की बिक्री के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं. ज्यादातर कंपनियों ने बीते मार्च महीने में ग्रोथ दर्ज की है.

वहीं टाटा मोटर्स और हुंडई के बीच नंबर दो की जंग जारी रही, लेकिन बहुत ही मामूली यूनिट्स के साथ Hyundai ने एक बार फिर से टाटा को पछाड़कर नंबर दो की पोजिशन पर कब्जा कर लिया है.

इसके अलावा अन्य वाहन निर्माताओं के लिए भी ये महीना बेहतर रहा है. तो आइये देखें किस कंपनी ने कितनी कारें बेची हैं. आगे देखें स्लाइड-

महिंद्रा ने बीते मार्च महीने में कुल 40,631 यूनिट्स के साथ 13% की ग्रोथ दर्ज की है. जो कि पिछले साल के इसी महीने में महज 35,976 यूनिट्स थी.

Mahindra

टाटा मोटर्स तीसरा बेस्ट सेलिंग ब्रांड बना है. कंपनी ने मार्च-24 में कुल 50,297 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के मार्च में बेचे गए 44,225 यूनिट्स के मुकाबले 14% ज्यादा है.

Tata Motors

हुंडई एक बार फिर नंबर दो की पोजिशन पर काबिज हो गई है. कंपनी ने मार्च में कुल 53,001 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है जो कि पिछले साल मार्च में 50,600 यूनिट्स थी.

Hyundai 

हमेशा की तरह मारुति सुजुकी नंबर 1 रही है. कंपनी ने मार्च में कुल 10% की ग्रोथ के साथ 1,87,196 यूनिट्स वाहन बेचे हैं, जो कि पिछले साल मार्च में 1,70,071 यूनिट्स थें.

Maruti Suzuki