14 May 2024
BY: Aaj Tak Auto
साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई तेजी से अपने व्हीकल पोर्टफोलियो को अपडेट करने में लगी है. बीते दिनों कंपनी ने Tata PUNCH के कम्पटीशन में अपनी सबसे सस्ती EXTER को लॉन्च किया था.
इसके बाद हुंडई ने साउथ कोरियन मार्केट में Casper को उतारा. एक्सटर के इंडियन मार्केट में आने से पहले कयास लगाए जा रहे थें कि, Casper को बतौर Exter पेश किया जाएगा.
लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब कंपनी ने फाइनली 'CASPER' नेमप्लेट के लिए भारत में ट्रेडमार्क फाइल किया है. इससे उम्मीद की जा रही है कि इस दज्ञेटी एसयूवीक ो जल्द ही इंडिया में लॉन्च किया जाएगा.
वहीं कंपनी के इस कदम को Hyundai Santro के रिप्लेमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है. हुंडई सैंट्रो की सेकंड इनिंग भारतीय बाजार में कुछ ख़ास नहीं थी जिसके चलते 2022 में इसे डिस्क्ंटीन्यू कर दिया गया.
अब Hyundai Casper को कंपनी भारतीय बाजार में माइक्रो एसयूवी के तौर पर पेश कर सकती है. क्योंकि बीते कुछ सालों में हैचबैक कारों के बजाय लोगों ने छोटी एसयूवी गाड़ियों को ज्यादा तरजीह दी है.
यदि Casper को यहां के बाजार में उतारा जाता है तो ये मौजूदा EXTER के नीचे पोजिशन करेगी और इसकी कीमत भी इससे कम होने की उम्मीद है.
ग्लोबल मार्केट में मौजूद Casper की लंबाई 3595 मिमी, चौड़ाई 1595 मिमी, उंचाई 1575 मिमी और इसमें 2400 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ये Exter के मुकाबले छोटी एसयूवी है.
लुक और डिज़ाइन के मामले में ये एक टॉल ब्वॉय हैचबैक की तरह दिखती है, जिसे SUV की स्टायलिंग दी गई है. इसे K1 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है, जिस पर Santro और i10 Nios बेस्ड हैं.
इस एसयूवी में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड MPI पेट्रोल इंजन (85 BHP की पावर ) और 1.0 लीटर का T-GDI टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन (99 BHP की पावर) दिया है.
हालांकि भारतीय बाजार के लिए कंपनी इस एसयूवी में कुछ बदलाव जरूर करेगी. फिलहाल अभी इस बारे में आधिकारिक ऐलान का होना बाकी है.