हुंडई ला रहा है EXTER से भी सस्ती एसयूवी CASPER! कीमत होगी बस इतनी

15 May 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी EXTER को लॉन्च किया था. जिसकी शुरुआती कीमत 6.13 लाख रुपये है. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अब कंपनी यहां के बाजार में इससे भी किफायती एसयूवी लाने की तैयारी में है. हुंडई ने हाल ही में CASPER नाम से नया ट्रेडमार्क फाइल किया है.

CASPER नेमप्लेट का ट्रेडमार्क कराए जाने के बाद इसे Santro के रिप्लेसमेंट के तौर पर भी देखा जा रहा है. जिसे कंपनी ने साल 2022 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था.

यदि Casper को यहां के बाजार में उतारा जाता है तो ये मौजूदा EXTER के नीचे पोजिशन करेगी और इसकी कीमत भी इससे कम होने की उम्मीद है.

हालांकि ये कार साउथ कोरियन मार्केट में पहले से उपलब्ध है. लेकिन यदि कंपनी इसे इंडियन मार्केट में पेश करती है तो इसमें कुछ जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं.

ग्लोबल मार्केट में मौजूद Casper की लंबाई 3595 मिमी, चौड़ाई 1595 मिमी, उंचाई 1575 मिमी और इसमें 2400 मिमी का व्हीलबेस मिलता है. ये Exter के मुकाबले छोटी एसयूवी है.

लुक और डिज़ाइन के मामले में ये एक टॉल ब्वॉय हैचबैक की तरह दिखती है, जिसे SUV की स्टायलिंग दी गई है. इसे K1 प्लेटफॉर्म पर ही तैयार किया गया है, जिस पर Santro और i10 Nios बेस्ड हैं.

इस एसयूवी में कंपनी ने 1.0 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पिरेटेड MPI पेट्रोल इंजन (85 BHP की पावर ) और 1.0 लीटर का T-GDI टर्बोचार्ज पेट्रोल इंजन (99 BHP की पावर) दिया है.

हालांकि अभी Hyundai ने अपनी इस नई एसयूवी के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन एक किफायती कार के तौर पर इसे जरूर पेश किया जा सकता है.