11 October 2024
BY: Aaj Tak Auto
बीता सितंबर ज्यादातर वाहन निर्माताओं के लिए बेहतर रहा है. इस महीने बाजार में कई नए मॉडलों ने दस्तक दी और त्योहारी सीजन से पहले ग्राहकों को नए विकल्प मिले.
सितंबर में भी सबसे ज्यादा यूटिलिटी व्हीकल्स ही डिमांड देखने को मिली. मारुति अर्टिगा देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बनकर उभरी है.
वहीं SUV सेग्मेंट में टाटा पंच और मारुति ब्रेजा को अपने पोजिशन से समझौता करना पड़ा है. तो आइये देखें टॉप 5 बेस्ट सेलिंग SUV कारों की लिस्ट-
टाटा पंच सितंबर में खिसक कर पांचवे पायदान पर आ गई है. इस महीने इसके कुल 13,711 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर में बेचे गए 13,036 यूनिट्स के मुकाबले 5% ज्यादा है.
मारुति फ्रांक्स चौथे पोजिशन पर रही. इसके कुल 13,874 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 11,455 यूनिट्स से तकरीबन 21% ज्यादा हैं.
महिंद्रा स्कॉर्पियो का जलवा बरकरार है. कंपनी ने इसके 14,438 यूनिट्स की बिक्री की है. जो पिछले साल के सितंबर में बेचे गए 11,846 यूनिट्स के मुकाबले 22% ज्यादा है.
मारुति ब्रेजा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसके कुल 15,322 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर के 15,001 यूनिट्स के मुकाबले 2% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा का नया मॉडल लोगों को खूब पसंद आ रहा है. सितंबर में इसके 15,902 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल सितंबर के 12,717 यूनिट्स के मुकाबले 25% ज्यादा है.