6 August 2024
BY: AaJ Tak Auto
बीते जुलाई में देश का ऑटो सेक्टर धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा. ज्यादातर कंपनियों की बिक्री में गिरावट देखने को मिली वहीं कुछ ने मामूली बढ़त भी हासिल की.
लेकिन सबसे बड़ा उलटफेर मंथली सेल्स चार्ट में देखने को मिला. जहां एक SUV ने मारुति वैगनआर, टाटा पंच और स्विफ्ट जैसी कारों को पछाड़ कर नंबर 1 के पोजिशन पर कब्जा किया.
जुलाई में ये देश की सबसे ज्यादा बेची जाने वाली कार बन गई. तो आइये एक नज़र डाले जुलाई की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट पर-
मारुति अर्टिगा जुलाई में पांचवे पोजिशन पर रही. इस दौरान इसके कुल 15,701 यूनिट्स की बिक्री हुई. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 14,352 यूनिट्स के मुकाबले 9% ज्यादा है.
टाटा पंच खिसक कर चौथे पायदान पर आ गया है. जुलाई में इसके 16,121 यूनिट्स बेचे गए हैं. हालांकि पिछले साल जुलाई में बेचे गए 12,019 यूनिट्स के मुकाबले इसने 34% की ग्रोथ दर्ज की है.
मारुति वैगनआर कुल 16,191 यूनिट्स के साथ तीसरे नंबर पर है. पिछले साल जुलाई में बेचे गए 12,970 यूनिट्स के मुकाबले इसकी बिक्री 25% ज्यादा है.
हाल ही में लॉन्च हुई स्विफ्ट सेकंड बेस्ट सेलिंग कार बनी है. इसके कुल 16,854 यूनिटस बेचे गए हैं. जो पिछले साल जुलाई में बेचे गए 17,896 यूनिट्स के मुकाबले 6% कम हैं.
हुंडई क्रेटा ने गेम बदला है और 17,350 यूनिट के साथ जुलाई में बेस्ट सेलिंग कार बनी है. पिछले जुलाई में बेचे गए 14,062 यूनिट्स के मुकाबले क्रेटा की बिक्री 23% बढ़ी है.