इलेक्ट्रिक मैजिक? CRETA की हुई रिकॉर्ड बिक्री, जनवरी में बिके इतने यूनिट

1 February 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज बीते जनवरी में बेचे गए वाहनों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है.  

कंपनी ने अपने बयान में बताया कि जनवरी 2025 में कुल 65,603 यूनिट की बिक्री की गई है. जिसमें 54,003 यूनिट घरेलू बाजार में बेचे गए और 11,600 यूनिट निर्यात किया गया.

हुंडई के लिए ये साल की एक मजबूत शुरुआत है. कंपनी की इस जबरदस्त सेल्स में Hyundai Creta का बड़ा योगदान है. 

हुंडई का कहना है कि, बीते जनवरी में कंपनी ने अकेले घरेलू बाजार में क्रेटा एसयूवी के कुल 18,522 यूनिट की बिक्री की है. किसी भी मिड-साइज एसयूवी के लिए ये एक बड़ा आंकड़ा है.

बता दें कि, इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में कंपनी ने Creta Electric को भी लॉन्च किया है. जिसकी बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी थी.

Hyundai Creta देश की बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनकर उभरी है. अब पेट्रोल-डीजल के अलावा इलेक्ट्रिक अवतार में भी आने के बाद SUV की पहुंच ज्यादा ग्राहकों तक हो गई है.

हालांकि पिछले साल के जनवरी में बेचे गए 57,115 यूनिट्स के मुकाबले कंपनी की घरेलू बिक्री में 5.44 % की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन निर्यात में 10.5% की वृद्धि देखने को मिली है.

कंपनी का कहना है कि, Hyundai Creta के लिए किसी भी महीने के तुलना में ये अब तक की सबसे ज्यादा बिक्री है. कंपनी इसका श्रेय क्रेटा इलेक्ट्रिक को भी दे रही है.

बता दें कि, Hyundai Creta पेट्रोल वेरिएंट की कीमत 11.11 लाख रुपये, डीजल वेरिएंट की कीमत 12.69 लाख रुपये और इलेक्ट्रिक वेरिएंट की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है.