जबरदस्त रेंज... फटाफट चार्जिंग! आ रही है CRETA इलेक्ट्रिक, टेस्टिंग में दिखी SUV

30 November 2023

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai को लेकर एक बार फिर से ख़बरें आ रही हैं कि, कंपनी अपनी नई CRETA Electric की टेस्टिंग कर रही है.

कुछ दिनों पहले भी इस एसयूवी को स्पॉट किया गया था, अब एक बार फिर से ये एसयूवी देखी गई है. इसके साथ क्रेटा के इलेक्ट्रिक अवतार के लॉन्च की अटकलें तेज हो गई हैं.

ऑटोस्पाई नामक वेबसाइट ने अपनी रिपोर्ट में आने वाली Creta Electric के टेस्टिंग की कुछ तस्वीरों को शेयर किया है. हालांकि ये कार पूरी तरह से कैमोफ्लेज (कवर) थी.

Pic Credit: Autospy

स्पाई तस्वीरों के आधार पर कहा जा रहा है कि, संभव है कि कंपनी इसमें बैटरी पैक को फ्लोर पर दिए गए हों. इसके अलावा SUV की हेडलाइट और टेल-लाइट के साथ पिछले बंपर की हल्की सी झलक देखने को मिली है.

Pic Credit: Autospy

हालांकि इसका लुक और डिज़ाइन भारतीय बाजार में उपलब्ध Hyundai Creta से काफी अलग है, संभव है कि कंपनी इस एसयूवी में इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर डिज़ाइन में कुछ जरूरी बदलाव करे. 

Pic Credit: Autospy

हुंडई भारतीय बाजार में पहले से ही अपने दो इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री करती है, जिसमें Ioniq 5 और Kona शामिल हैं. अब ये कंपनी की तरफ से तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी पहले क्रेटा के ICE वर्जन के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को पेश करेगी, उसके बाद इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया जाएगा. इसे 2025 तक बाजार में उतारे जाने की संभावना है.

माना जा रहा है कि, कंपनी इसमें KONA के ही तर्ज पर 39.2 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है जो कि सिंगल चार्ज में 452 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है.

इससे पहले कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि, इसमें जो इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जाएगा वो तकरीबन 134 bhp की पावर और 395 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

हुंडई के COO तरूण गर्ग ने आजतक को बताया था कि, कंपनी अगले 10 सालों में तमिलनाडु में 20 हजार करोड़ का निवेश करेगी, उसमें से ज्यादातर हिस्सा EV की लोकल बैटरी को डेवलप करने के लिए इस्तेमाल होगा. 

इससे कम कीमत वाली मास मार्केट इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने में मदद मिलेगी. हालांकि आने वाली इलेक्ट्रिक कार के मॉडल और शेप के बारे में इंतज़ार करने को कहा. 

बता दें कि, Creta Electric को लेकर कंपनी की तरफ से अभी कोई जानकारी साझा नहीं की गई है, लेकिन कंपनी ने इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को लेकर इंकार भी नहीं किया है और ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV मॉडल है.