10 January 2025
BY: Ashwin Satyadev
हुंडई आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में अपनी नई Creta Electric को पेश करने जा रही है.
Creta Electric को दो बैटरी पैक के साथ पेश किया जा रहा है. इसका छोटा बैटरी पैक (42kWh) 390 किमी की रेंज देगा. वहीं बड़ा बैटरी पैक (51.4kWh) वेरिएंट 473 किमी की रेंज देगा.
क्रेटा इलेक्ट्रिक केवल 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है.
इसके केबिन में कई ऐसे फीचर्स दिए जा रहे हैं जो इसे काफी बेहतर बनाते हैं. आइये एक नज़र डाले क्रेटा इलेक्ट्रिक के केबिन में मिलने वाले टॉप 15 फीचर्स पर-
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में ग्रे और नेवी डुअल-टोन इंटीरियर थीम दिया गया है. कंसोल के चारों ओर ओशियन ब्लू कलर की एम्बिएंट लाइटिंग केबिन को और बेहतर बनाती है.
फ्लोटिंग कंसोल इस मिडसाइज़ ईवी के इंटीरियर का एक प्रमुख आकर्षण है. जिसे एक खुला और स्पेशियस एहसास देने के लिए डिज़ाइन किया गया है.
क्रेटा इलेक्ट्रिक में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सहित डुअल कर्विलिनियर डिस्प्ले मिलता है.
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का एक्सक्लूसिव थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील इसके डिज़ाइन में एक अलग ही पहचान जोड़ता है. इसमें मोर्स कोड से प्रेरित डिटेलिंग दी गई है.
इसमें इको फ्रेंडली सीटें दी गई हैं जिन्हें रिसाइकल्ड मैटेरियल से तैयार किया गया है. इनके फैब्रिक में प्लास्टिक की बोतल, आर्टिफिशियल लैदर और कॉर्न एक्सट्रैक्ट का इस्तेमाल किया गया है.
कंपनी ने क्रेटा इलेक्ट्रिक में टच-इनेबल्ड डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम भी दिया है. यह फीचर ड्राइवर और यात्रियों को अपने हिसाब से टेंप्रेचर सेट करने की सुविधा देता है.
आगे की पंक्ति में 8-वे पावर्ड सीटें दी गई हैं. जो ड्राइवर और आगे के यात्री दोनों के लिए व्यक्तिगत तौर पर एडजेस्ट की जा सकती हैं. अतिरिक्त सुविधा के लिए, ड्राइवर-साइड मेमोरी सीट में वेलकम रिट्रैक्ट फ़ंक्शन भी शामिल है.
पीछे के यात्रियों को आगे की यात्री सीट के लिए पावर्ड वॉक-इन डिवाइस का भी लाभ मिलता है. जो लेगरूम को बढ़ाने के लिए एडजेस्टमेंट की सुविधा देता है.
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में आई-पेडल तकनीक दी गई है. जो ड्राइवर को केवल एक्सीलेटर पेडल का उपयोग करके कार चलाने की सुविधा देता है.
ग्राहकों को सीधे वाहन की इंफोटेनमेंट स्क्रीन से ईवी चार्जिंग के लिए भुगतान करने की सुविधा मिलेगी. देश में 1,150 से अधिक ईवी चार्जर पर इसका लाभ उठाया जा सकेगा.
हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) लेवल-2 की सेफ्टी मिल रही है. जिसमें 19 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में कंपनी व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर भी दे रही है. जिससे आप इसकी बैटरी से दूसरे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण को भी पावर दे सकते हैं.
इसमें स्टीयरिंग कॉलम-माउंटेड ड्राइव मोड सेलेक्टर मिलता है, जो कि Ioniq 5 की तरह है. Creta EV में कंपनी तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड दिए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं.
Creta EV में कंपनी पैनोरमिक सनरूफ भी दे रही है. जो इस एसयूवी के केबिन को और भी खूबरसूरत बनाता है.
इसमें सेंसर बेस्ड डिजिटल चाबी (Key) मिलेगी. जिससे आप अपने स्मार्टफोन से कनेक्ट कर आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे.