गुड न्यूज! Creta Electric की बुकिंग हुई शुरू, देने होंगे इतने रुपये

3 January 2025

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी Creta Electric से पर्दा उठा दिया है. दो अलग-अलग बैटरी पैक में आने वाली इस SUV की बुकिंग डीलर लेवल पर शुरू हो चुकी है.

Creta Electric के खरीदारों को इस एसयूवी के लिए 25,000 रुपये बुकिंग अमाउंट जमा करना होगा. इसी महीने इसकी कीमतों का ऐलान होने की उम्मीद है.

हुंडई आगामी 17 जनवरी से शुरू होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्रेटा इलेक्ट्रिक को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर सकती है.

डिजाइन के मामले में, हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक अपने ICE-पावर्ड (पेट्रोल-डीजल) मॉडल से काफी हद तक मिलती जुलती है. अधिकांश बॉडी पैनल में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

कार के अंदर की तरफ, क्रेटा इलेक्ट्रिक में डुअल 10.25-इंच स्क्रीन सेटअप दिया गया है. इसके अलावा ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध कोना इलेक्ट्रिक से प्रेरित स्टीयरिंग व्हील दिया गया है. 

 इसमें पैनोरमिक सनरूफ, व्हीकल टू लोड (V2L) तकनीक, 360-डिग्री कैमरा, ADAS सूट और साथ ही हुंडई का डिजिटल की (Key) फीचर दिया जा रहा है.

क्रेटा इलेक्ट्रिक दो बैटरी पैक ऑप्शन में आ रही है. जिसमें 42kWh और 51.4kWh की बैटरी शामिल है. ये दोनों बैटरी पैक क्रमशः 390 किमी और 473 किमी की रेंज के साथ आते हैं. 

हुंडई का दावा है कि क्रेटा इलेक्ट्रिक (लॉन्ग रेंज) 7.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ सकती है. इसमें तीन ड्राइव मोड दिए गए हैं जिसमें इको, नॉर्मल और स्पोर्ट शामिल हैं. 

क्रेटा इलेक्ट्रिक केवल 58 मिनट (डीसी चार्जिंग) में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है, जबकि 11 किलोवाट एसी वॉल बॉक्स चार्जर 4 घंटे में 10 प्रतिशत से 100 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. 

क्रेटा इलेक्ट्रिक 4 वेरिएंट्स - एग्जीक्यूटिव, स्मार्ट, प्रीमियम और एक्सीलेंस में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी. इस एसयूवी को 8 मोनोटोन और 2 डुअल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. 

इसका सीधा मुकाबला मारुति की आने वाली पहली इलेक्ट्रिक कार e Vitara, महिंद्रा बीई 6, टाटा कर्व ईवी जैसी कारों से होगा.