12 April 2024
By; Aaj Tak Auto
इंडियन मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. अब साउथ कोरियन कार कंपनी हुंडई अपने इलेक्ट्रिक पोर्टलियो को तेजी से विस्तार देने में लगी है.
हाल ही में ब्रांड की मशहूर कार Hyundai Creta के इलेक्ट्रिक वर्जन को टेस्टिंग के दौरान भारतीय सड़कों पर स्पॉट किया गया है.
सांकेतिक तस्वीर
ग्लोबल मार्केट में Creta EV को इसी साल पेश करने की तैयारी है. इसके टेस्टिंग मॉडल की कुछ तस्वीरें भी इंटरनेट पर वायरल हुई हैं.
सांकेतिक तस्वीर
देखने में ये एसयूवी काफी हद तक अपने ICE (पेट्रोल-डीजल) मॉडल के ही जैसी है. हालांकि इसका इंटीरियर कुछ अलग जरूर है.
सांकेतिक तस्वीर
एक्सटीरियर में इलेक्ट्रिक वर्जन के लिहाज से कुछ बदलाव जरूर किए जाने की उम्मीद है. चूकिं टेस्टिंग मॉडल कवर था कि, इसलिए इसके बारे में कुछ कहना मुश्किल है.
सांकेतिक तस्वीर
इसके केबिन में कुछ कंपोनेंट्स ब्रांड की मशहूर इलेक्ट्रिक कार Kona से प्रेरित लग रहे हैं. संभव है कि कंपनी इसमें थ्री-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दे सकती है.
सांकेतिक तस्वीर
Creta EV में कंपनी ट्वीन-स्क्रीन सेटअप को शामिल कर सकती है, जिसमें इंफोटेंमेंट सिस्टम और इंस्ट्रमेंट क्लस्टर एक साथ दिया जाता है.
सांकेतिक तस्वीर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Creta EV में कंपनी 45kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया जा सकता है. इसके अलावा इसमें ग्लोबल मार्केट में मौजूद Kona का इलेक्ट्रिक मोटर इस्तेमाल किया जा सकता है.
सांकेतिक तस्वीर
ये इलेक्ट्रिक मोटर 138hp की पावर और 255Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. अभी इसके ड्राइविंग रेंज के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
सांकेतिक तस्वीर
बाजार में आने के बाद Creta EV मुख्य रूप से मारुति की आने वाली इलेक्ट्रिक कार Maruti eVX को टक्कर देगी.
सांकेतिक तस्वीर
फिलहाल, इलेक्ट्रिक व्हीकल सेग्मेंट में टाटा मोटर्स लीडर बना हुआ है. बीते मार्च में टाटा ने कुल 7005 यूनिट्स इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री की है.
सांकेतिक तस्वीर