हुंडई कार्स इंडिया साल 2024 की जोरदार शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार है, कंपनी अपनी मोस्ट अवेटेड Creta Facelift मॉडल को इंडियन मार्केट में उतारने जा रही है.
नई Hyundai Creta कई मायनो में बेहद ख़ास होगी जो कि इसे मौजूदा मॉडल से बिल्कुल अलग बनाएगी, कंपनी इस आने वाली SUV की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है.
इच्छुक ग्राहक कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से इस SUV की बुकिंग कर सकते हैं. बुकिंग के लिए ग्राहकों को 25,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा.
हाल ही में हुंडई ने बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को नया ग्लोबल ब्रांड अम्बेस्डर नियुक्त किया है, इसी के साथ कंपनी ने अपनी नई CRETA की हल्की सी झलक भी दिखाई थी.
इसके अलावा शाहरूख खान लंबे समय से हुंडई से जुड़े हुए हैं, कंपनी की पहली हैचबैक कार सैंट्रो लेकर नई क्रेटा तक, किंग खान कंपनी के कारों का लगातार प्रमोशन करते आए हैं.
Hyundai ने सोशल मीडिया पर शाहरूख खान और दीपिका की एक तस्वीर (टीजर) शेयर किया है, जिसमें लिखा है कि, 'द अल्टीमेट एक्साइटमेंट इज़ कमिंग', मतलब कुछ मजेदार आने वाला है.
अब नई Hyundai CRETA की कुछ तस्वीरें कंपनी ने जारी की है, जिसमें इस एसयूवी के एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक काफी कुछ सामने आ चुका है.
एक्सटीरियर की बात करें तो नई क्रेटा को बिल्कुल नया फेस दिया गया है जो नई ग्रिल, हेडलैंप और बम्पर असेंबली के साथ अधिक बॉक्सी लुक देता है.
SUV की पूरी-चौड़ाई वाला LED लाइट बैंड दिया गया है जो किनारों पर उल्टे L-शेप के एलिमेंट पर पहुंचकर खत्म होता है. हेडलैंप क्लस्टर अब आयताकार है और क्वाड LED बीम के साथ बम्पर पर वर्टिकली लगाया गया है.
पिछले हिस्से में कंपनी ने बिल्कुल नया टेलगेट दिया है, जो कि फ्रंट की ही तरह पूरी चौड़ाई तक LED लाइट्स से लैस है. नंबर प्लेट हाउजिंग को भी नया डिज़ाइन दिया गया है.
सबसे बड़ा बदलाव SUV के केबिन में देखने को मिलता है, इसमें डैशबोर्ड को दो 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन के साथ एक बिल्कुल नया डिज़ाइन मिलता है जो किआ सेल्टोस की याद दिलाता है.
डैशबोर्ड स्क्रीन को बहुत ही करीने से सजाया गया है, साथ ही पैसेंजर साइड के लिए AC वेंट को अब डैशबोर्ड पर चमकदार ब्लैक होरिजांटल बैंड के भीतर शामिल किया गया है.
सेंटर कंसोल में अब नए डिज़ाइन के सेंट्रल AC वेंट, फिजिकल बटन का एक सिंगल बैंड और संभवतः HVAC कंट्रोल के लिए एक टच पैनल मिलता है.
नई क्रेटा में कंपनी सेफ्टी पर भी बखूबी ध्यान दिया है, जैसा कि कंपनी अपने सभी वाहनों में 6 एयरबैग को पहले ही स्टैंडर्ड कर दिया है वहीं इस SUV में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) भी देगी.
CRETA के इंजन मैकेनिज़्म में किसी तरह के बदलाव की उम्मीद नहीं है, इसे पहले की ही तरह 115hp वाले 1.5-लीटर पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा.
नई Hyundai Creta को कंपनी आगामी 16 जनवरी को घरेलू बाजार में बिक्री के लिए लॉन्च करेगी, नए अपडेट्स के बाद संभव है कि इसकी कीमतों में इजाफा हो. मौजूदा मॉडल की शुरुआती कीमत 10.87 लाख रुपये है.