स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) का क्रेज भारतीयों के सिर चढ़कर बोल रहा है. आलम ये है कि, लोग छोटी और हैचबैक कारों से बिल्कुल मुंह मोड़ चुके हैं, जिसका नतीजा है छोटी कारों की डिमांड तेजी से गिरी है.
यूं तो बाजार में मिनी, कॉम्पैक्ट, मिड-साइज और फुल-साइज सहित कई अलग-अलग बॉडी टाइप की SUV कारें मौजूद हैं.
लेकिन सबसे ज्यादा डिमांड कॉम्पैक्ट और मिड-साइज़ में ही देखने को मिल रही है. मिड-साइज में हाल ही में हुंडई ने अपनी नई CRETA फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है.
हुंडई क्रेटा को पहली बार साल 2015 में लॉन्च किया गया था. कंपनी का कहना है कि, तब से इस SUV के तकरीबन 9.80 लाख यूनिट्स की बिक्री हो चुकी है.
कंपनी को अपनी नई Hyundai CRETA के फेसलिफ्ट मॉडल से भी वही उम्मीदे हैं. इस एसयूवी को कंपनी ने और भी फीचर पैक्ड बनाने की कोशिश की है. आइये जानें कैसी है ये एसयूवी-
डिज़ाइन की बात करें तो इसकी नोज़ पहले से भी अधिक सीधी है और इसमें क्रोम, ब्रश एल्यूमीनियम, एक पियानो ब्लैक फिनिश और LED लाइटिंग का अच्छा मिश्रण देखने को मिलता है.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.
नई हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन रंग विकल्पों में पेश की गई है, इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 10,99,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.