Hyundai CRETA अपने सेग्मेंट की सबसे मशहूर एसयूवी में से एक है. कंपनी ने के इसके सेकंड जेनरेशन मॉडल को मार्च-2020 में लॉन्च किया था और अब इसके फेसलिफ्ट मॉडल का लोगों को बेसब्री से इंतज़ार है.
कई अलग-अलग मौकों पर इस SUV को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट भी किया गया है, लेकिन अब इसकी लॉन्चिंग को लेकर ख़बर आ रही है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि, इसे 16 जनवरी को लॉन्च किया जा सकता है.
हालांकि हमने जब इस बारे में कंपनी के एक प्रवक्ता से बात की तो उन्होनें ऐसी किसी भी संभावित लॉन्च की तारीख से इंकार किया है. उनका कहना है कि, इसके बारे में लॉन्च के समय जानकारी साझा की जाएगी.
बहरहाल, Hyundai Creta के फेसलिफ्ट मॉडल को बिल्कुल नए क्लेवर और अंदाज में बाजार में उतारे जाने की उम्मीद है.
इसमें कुछ समय पहले ओवरसीज मार्केट में लॉन्च किए गए अपडेटेड मॉडल से अलग डिजाइन मिल सकता है.
हाल ही में देखे गए टेस्टिंग मॉडल में नए LED हेडलाइट्स और DRL देखने को मिलते हैं, जो बड़े और अधिक चौकोर हैं. इसके अलावा नई क्रोम स्टडिंग के साथ नए डिजाइन का फ्रंट ग्रिल दिया जा सकता है.
बंपर में भी कुछ बदलाव की उम्मीद की जा रही है, इसके अलावा रियर डिस्क ब्रेक के साथ बड़े 18 इंच के अलॉय व्हील से लैस इसका साइड प्रोफाइल काफी हद तक अलकज़ार से प्रेरित हो सकता है.
जहां तक केबिन की बात है तो, उम्मीद है कि हुंडई एक अलग डैशबोर्ड डिज़ाइन और नई सीट अपहोल्स्ट्री के साथ इसके इंटीरियर को फ्रैश लुक दे सकती है.
फेसलिफ़्टेड क्रेटा में 360-डिग्री कैमरा, एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (संभवतः 10.25-इंच), हीटेड फ्रंट सीट्स पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स और एक डैशकैम जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं.
नई SUV में जबरदस्त सेफ्टी फीचर्स शामिल किया जा सकता है, जैसा कि कंपनी ने अपनी सबसे किफायती एसयूवी EXTER को भी 26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स से लैस किया है.
अपडेटेड Hyundai Creta को नई Verna के समान एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है. जो कि इसकी सेफ्टी को और बेहतर बनाएगा.
इसमें लेन-कीप असिस्ट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग और क्लाइमेज क्रूज़ कंट्रोल, 6 एयरबैग, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज और एक रिवर्सिंग कैमरा मिल सकता है. संभव है कि 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जाए.
इंजन मैकेनिज़्म में किसी बदलाव की उम्मीद नहीं है, इसे पहले की तरह 1.5 लीटर पेट्रोल, टर्बो-पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है.
नोट: सभी सांकेतिक तस्वीर