बाजार में आते ही इस SUV पर टूट पड़े लोग! 1 लाख लोगों ने खरीदी ये कार

29 July 2024

BY: Aaj Tak Auto

इंडियन मार्केट में स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल (SUV) सेग्मेंट तेजी से फल-फूल रहा है. हैचबैक और सेडान के बजाय लोग इस सेग्मेंट की कारों को ज्यादा तरजीह दे रही हैं. 

तकरीबन 6 महीने पहले 16 जनवरी को हुंडई ने इंडियन मार्केट में अपनी CRETA का नया फेसलिफ्ट मॉडल पेश किया था. बाजार में आते ही इस एसयूवी ने तहलका मचा दिया.

11.00 लाख रुपये की शुरआती कीमत में आने वाली इस SUV को ग्राहकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. जिसका नतीजा रहा कि महज 6 महीनों के भीतर ही इसके 1 लाख यूनिट्स बेच दिए गए.

यानी कंपनी औसतन हर महीने क्रेटा के तकरीबन 15 हजार यूनिट्स की बिक्री कर रही है. लॉन्च के बाद क्रेटा ने मार्च में सबसे ज्यादा बिक्री दर्ज की, इस दौरान इसके 16,458 यूनिट्स बेचे गए.

हुंडई का दावा है कि, रोजाना क्रेटा के 550 से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री की जा रही है. पिछले 6 महीनों में इस एसयूवी की लोकप्रियता लगातार बनी हुई है.

बता दें कि, क्रेटा जिस सेग्मेंट में आती है उसमें ऑप्शन की भरमार है. ये SUV मारुति ब्रेज़ा, किआ सेल्टॉस, मारुति ग्रैंड विटार और टोयोटा हाइराइडर जैसी कारों से मुकाबला करती है.

हुंडई क्रेटा 1.5 लीटर पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में आती है. इसका पेट्रोल वेरिएंट 17 किमी/लीटर और डीजल वेरिएंट तकरीबन 20 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

इसके सभी वैरिएंट में 6 एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और रियर डिस्क ब्रेक शामिल हैं. 

टॉप वैरिएंट में लेवल 2 ADAS सेफ्टी सूट भी दिया गया है, जिसमें अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग, ऑटोमैटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग और ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन जैसी सुविधाएँ मिलती हैं. 

बता दें कि, Hyundai Creta के फर्स्ट जेनरेशन मॉडल को कंपनी ने साल 2015 में लॉन्च किया था. अब तक इस एसयूवी के कुल 11 लाख यूनिट्स बेचे गए हैं.