कर लीजिए तैयारी! कल लॉन्च होगी मोस्ट अवेटेड SUV, फीचर्स की भरमार

15 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई इंडिया कल यानी 16 जनवरी को अपनी मोस्ट अवेटेड एसयूवी Hyundai CRETA के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च करेगी. 

नई Hyundai Creta की ऑफिशियल बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 21,000 रुपये के टोकन अमाउंट से बुक कर सकते हैं. कल इसकी कीमत का भी खुलासा हो जाएगा.

नई CRETA कई मायनो में बेहद ख़ास होगी, इसमें कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं जो कि इसे पिछले मॉडल की तुलना में ज्यादा बेहतर बनाएंगे. तो आइये देखें इसमें क्या कुछ नया होगा- 

 क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जा रहा है.

नई हुंडई क्रेटा तीन इंजन विकल्पों के साथ आती है जिसमें स्पोर्टी और पावर पैक्ड 1.5 लीटर कप्पा टर्बो जीडीआई पेट्रोल, 1.5 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर यू2 सीआरडीआई डीजल इंजन विकल्प शामिल हैं.

CRETA में 6 एयरबैग, डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 8-स्पीकर (BOSE), वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 8-वे ऑपरेटेड ड्राइवर सीट, लेवल-2 ADAS सुइट मिलता है.

इसमें लेवल-2 ADAS सुइट में 19 सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें 360-डिग्री कैमरे, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम, फ्रंट कोलाइज़न वार्निंग, ब्लाइंड स्पॉट जैसे फीचर्स शामिल हैं.

इसके अलावा कोलाइजन वार्निंग, लेन कीपिंग असिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग, ड्राइवर अटेंशन वार्निंग, क्रूज़ कंट्रोन, लेन फॉलोइंग, लीडिंग व्हीकल अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफ़िक अवाइडेंस जैसे फीचर्स मिलेंगे.

नई हुंडई क्रेटा 7 वेरिएंट और 6 मोनो-टोन रंग विकल्पों में आ रही है, माना जा रहा है कि, इसकी कीमत 11 लाख रुपये से शुरू हो सकती है.