स्पोर्टी लुक... धांसू माइलेज! दिल जीत लेगा CERTA का नया अवतार

12 March 2024

BY: Aaj Tak Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई स्पोर्टी एवं परफॉर्मेंस-इंस्पायर्ड नई एसयूवी Hyundai CRETA N Line को लॉन्च किया है. 

कंपनी का कहना है कि, नई क्रेटा एन-लाइन ट्रैक इंस्पायर्ड एस्थेटिक्स और डायनामिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस के साथ आती है.

नई Creta N-Line की कीमत 16,82,300 रुपये से शुरू होकर टॉप वेरिएंट के लिए 20,29,900 रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है.

ये एसयूवी कंपनी के N Line लाइनअप में तीसरा मॉडल है, इससे पहले i20 और Venue के एन-लाइन वेरिएंट को पेश किया गया था. 

डिजाइन को और भी आकर्षक बनाते हुए ह्यूंडई CRETA N Line के साइड प्रोफाइल को नए R18 अलॉय व्हील्स के साथ डायनामिक लुक दिया गया है. 

साथ ही रेड फ्रंट और रियर ब्रेक कैलिपर्स तथा साइड सिल पर रेड इंसर्ट्स SUV को यूनिक प्रेजेंस देते हैं. 

CRETA N Line में स्पोर्टी फ्रंट ग्रिल, रेड इंसर्ट्स के साथ नया फ्रंट बंपर डिजाइन और नया N Line स्पेशिफिक फ्रंट स्किड प्लेट मिलता है.

इंटीरियर में रेड इंसर्ट्स के साथ प्रीमियम ब्लैक स्पोर्टी इंटीरियर्स इसके केबिन को डायनामिक एनर्जी से भरपूर बनाते हैं. गियर नोब और स्टीयरिंग व्हील पर 'N' बैजिंग दी गई है.

N बैजिंग के साथ प्रीमियम लेदरेट सीटों और मेटल पेडल्स को भी सजाया गया है. कंपनी का कहना है कि, ये एसयूवी 18 किमी/लीटर तक का माइलेज देगी.

CRETA N Line में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन (N Line एक्सक्लूसिव) और 7 स्पीड डुअल क्लच ट्रांसमिशन (DCT) के साथ 1.5 लीटर की क्षमता का Turbo GDi इंजन दिया गया है. 

कंपनी का दावा है कि ये SUV महज 8.9 सेकेंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है. ये इंजन 160 PS की पावर और 253 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.

CRETA N Line में 3 ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल एंड स्पोर्ट) तथा ट्रैक्शन कंट्रोल मोड (स्नो, सैंड एंड मड) दिए गए हैं, जिससे अलग-अलग तरह के रास्तों पर ड्राइविंग ज्यादा आसान हो जाती है.

Creta N-Line में कर्विलीनियर 26.03 सेमी (10.25 इंच) का HD इन्फोटेनमेंट एवं 26.03 सेमी (10.25 इंच) डिजिटल क्लस्टर मिलता है, जिसमें मल्टी-लैंग्वेज UI डिस्प्ले दिया गया है.

इस SUV में 70 से ज्यादा ह्यूंडई ब्लूलिंक कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं. ह्यूंडई ब्लूलिंक स्मार्ट फोन एवं स्मार्ट वाच कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. 

इसमें डुअल कैमरा डैशकैम, 6 एयरबैग, 4 डिस्क ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड समेत 70 से ज्यादा एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.