पेट्रोल-डीजल... कितना माइलेज देती है नई CRETA! जानें सभी वेरिएंट्स के फिगर

19 January 2024

BY: Aaj Tak Auto

हुंडई इंडिया ने हाल ही में बाजार में अपनी नई Hyundai CRETA फेसलिफ्ट को लॉन्च किया है, नए फीचर्स और बड़े अपडेट के बाद इस SUV की शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये तय की गई है.

CRETA को कंपनी ने दो पेट्रोल इंजन 1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड (NA) और टर्बो पेट्रोल इंजन के अलावा 1.5 लीटर डीजल इंजन सहित कुल 3 पावरट्रेन में पेश किया है.

1.5 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल और डीजल इंजन में 6-स्पीड मैनुअल और CVT टॉर्क कन्वर्टर ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है. वहीं टर्बो वेरिएंट 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन के साथ आता है.

ARAI सर्टिफिकेट के अनुसार, Creta पेट्रोल मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT ट्रांसमिशन वेरिएंट क्रमश: 17.4 किमी/लीटर और 17.7 किमी/लीटर तक माइलेज देते हैं. 

Petrol Mileage

ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया से प्रमाणित सर्टिफिकेट के मुताबिक क्रेटा का 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल वेरिएंट 18.4 किमी/लीटर तक का माइलेज देता है.

Turbo Petrol Mileage

इसके अलावा क्रेटा डीजल मैनुअल और ऑटोमेटिक वेरिएंट क्रमश: 21.8 किमी/लीटर और 19.1 किमी/लीटर तक का माइलेज देते हैं.

Diesel Mileage

क्रेटा की प्रतिद्वंदी Toyota Hyryder माइलेज में बेहतर है, जो केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है. इसका मैनुअल 21.12 किमी/लीटर और ऑटोमेटिक 20.58 किमी/लीटर का माइलेज देता है.

हुंडई ने क्रेटा के इंटीरियर में भी बड़े अपडेट दिए हैं. इसमें ट्विंस 10.25-इंच कनेक्टेड स्क्रीन, डैश और एसी वेंट डिज़ाइन में बदलाव और कई नई फीचर्स दिए जा रहे हैं.

क्रेटा की बॉडी स्ट्रक्चर को और भी मजबूत किया गया है और "हाई लेवल की क्रैशवर्थनेस" सुनिश्चित करने के लिए इसमें कई बदलाव किए गए हैं.

इसमें 70 से अधिक सेफ्टी फीचर्स दिए जा रहे हैं, जिसमें से 36 फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया जा रहा है. इसमें 6 एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा है.

यहां पर जो माइलेज फिगर दिए गए हैं वो ARAI सर्टिफाइड हैं, रियल वर्ल्ड में कार के माइलेज में भिन्नता संभव है. 

Disclaimer