ताबड़तोड़ बिकी ये एसयूवी! Nexon-Brezza को पछाड़ बनी नंबर 1

8 December 2024

BY: Aaj Tak Auto

स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल्स (SUV) की डिमांड लगातार बढ़ती ही जा रही है. ज्यादातर लोग अब SUV कारों को ही तरजीह दे रहे हैं. 

बीते नवंबर महीने में ऐसी ही एक एसयूवी ने एक बार फिर से खुद को साबित किया है. तकरीबन 3 साल पहले बाजार में आई इस एसयूवी ने बिक्री में Nexon-Brezza सबको पछाड़ दिया है.

मार्च 2020 में इस एसयूवी के लेटेस्ट जेनरेशन को पेश किया गया था, और आज भी ये सबकी चहेती बनी हुई है. तो आइये देखें नवंबर की टॉप 5 बेस्ट सेलिंग एसयूवी की लिस्ट-  

मारुति फ्रांक्स पांचवी बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. बीते नवंबर में इसके कुल 14,882 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 9,867 यूनिट्स के मुकाबले 51% ज्यादा है.

कीमत: 7.51 लाख

5- Maruti Fronx

मारुति ब्रेजा चौथे नंबर पर रही. नवंबर में इसके कुल 14,918 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 13,393 यूनिट्स के मुकाबले 11% ज्यादा है.

कीमत: 8.34 लाख

4- Maruti Brezza

नवंबर में टाटा नेक्सन के कुल 15,435 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 14,383 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.

कीमत: 7.99 लाख

3- Tata Nexon

टाटा पंच दूसरे पायदान पर रही है. नवंबर में इसके कुल 15,435 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल के नवंबर में बेचे गए 14,383 यूनिट्स के मुकाबले 7% ज्यादा है.

कीमत: 6.13 लाख

2- Tata Punch

हुंडई क्रेटा नवंबर में सेकंड बेस्ट सेलिंग कार रही है. इसके कुल 15,452 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल नवंबर में बेचे गए 11,814 यूनिट्स के मुकाबले 31% ज्यादा है.

कीमत: 11.00 लाख

1- Hyundai Creta