स्पोर्टी लुक... स्मार्ट फीचर्स! धड़ल्ले से बिक रही हैं ये 5 SUV कारें 

8 November 2024

BY: Aaj Tak Auto

नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग नए वाहन खरीदते हैं. इस बार फेस्टिव सीजन में SUV कारों की डिमांड देखने को मिली.

देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अकेली 7 कारें केवल एसयूवी ही रही हैं. तो आइये देखें फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट-

महिंद्रा स्कॉर्पियो पांचवे पायदान पर रही. अक्टूबर में इसके 15,677 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 13,578 यूनिट्स के मुकाबले 15% ज्यादा है.

कीमत: 13.62 लाख

5. Mahindra Scorpio 

टाटा पंच चौथे पोजिशन पर रही है. इसके कुल 15,740 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 15,317 यूनिट्स के मुकाबले 3% ज्यादा है. 

कीमत: 6.13 लाख

4. Tata Punch

मारुति फ्रांक्स को अक्टूबर में 16,419 खरीदार मिले. 45% ग्रोथ के साथ ये एसयूवी तीसरे पायदान पर रही. पिछले साल अक्टूबर में इसके 11,357 यूनिट्स बिके थे.

कीमत: 7.51 लाख

3. Maruti Fronx

मारुति ब्रेजा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इसके कुल 16,565 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 16,050 के मुकाबले 3% ज्यादा है.

कीमत: 8.34 लाख

2. Maruti Brezza

हुंडई क्रेटा अक्टूबर में बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसके कुल 17,497 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 13,077 यूनिट्स के मुकाबले 34% ज्यादा है.

कीमत: 11.00 लाख

1. Hyundai Creta