8 November 2024
BY: Aaj Tak Auto
नवरात्री, दशहरा और दिवाली के मौके पर ज्यादातर लोग नए वाहन खरीदते हैं. इस बार फेस्टिव सीजन में SUV कारों की डिमांड देखने को मिली.
देश की टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में अकेली 7 कारें केवल एसयूवी ही रही हैं. तो आइये देखें फेस्टिव सीजन में सबसे ज्यादा बेची जाने वाली एसयूवी कारों की लिस्ट-
महिंद्रा स्कॉर्पियो पांचवे पायदान पर रही. अक्टूबर में इसके 15,677 यूनिट्स बेचे गए. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 13,578 यूनिट्स के मुकाबले 15% ज्यादा है.
टाटा पंच चौथे पोजिशन पर रही है. इसके कुल 15,740 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो कि पिछले साल के अक्टूबर में बेचे गए 15,317 यूनिट्स के मुकाबले 3% ज्यादा है.
मारुति फ्रांक्स को अक्टूबर में 16,419 खरीदार मिले. 45% ग्रोथ के साथ ये एसयूवी तीसरे पायदान पर रही. पिछले साल अक्टूबर में इसके 11,357 यूनिट्स बिके थे.
मारुति ब्रेजा सेकंड बेस्ट सेलिंग एसयूवी बनी है. इसके कुल 16,565 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 16,050 के मुकाबले 3% ज्यादा है.
हुंडई क्रेटा अक्टूबर में बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है. इसके कुल 17,497 यूनिट्स बेचे गए हैं. जो पिछले साल अक्टूबर में बेचे गए 13,077 यूनिट्स के मुकाबले 34% ज्यादा है.