Hyundai ने अपनी मशहूर एसयूवी Creta के नए डायनमिक ब्लैक एडिशन को लॉन्च किया है.
कंपनी ने इस SUV को इंडोनेशियाई बाजार में उतारा है. दिलचस्प बात ये है कि ये डायनमिक ब्लैक एडिशन क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड है.
इस एसयूवी में भी कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 113bhp की पावर और 144Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
इसमें नई पैरामीट्रिक ग्रिल लगी है, जिसके साथ इंटीग्रेटेड LED डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) दी गई हैं. इसका फ्रंट फेस काफी हद तक टक्सन से मिलता-जुलता है.
Hyundai Creta के इस स्पेशल एडिशन में कंपनी ने सेफ्टी का भी पूरा ख्याल रखा है. इस एसयूवी में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सिस्टम दिया गया है, जो कि हुंडई स्मार्ट सेंस से लैस है.
इसमें फॉरवर्ड कोलाइजन अवॉइडेंस असिस्ट मिलता है, ये फीचर सामने से होने वाली टक्कर को रोकता है.
लेन फॉलोविंग असिस्ट, लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट, रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट जैसे फीचर्स इसे और भी बेहतर बनाते हैं.
इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM) जैसे फीचर्स मिलते हैं.
नई क्रेटा डायनमिक ब्लैक एडिशन में कंपनी ने पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है. जो कि केबन को और भी प्रीमियम लुक देता है.
इंडोनेशियाई बाजार इसकी कीमत 35 करोड़ (इंडोनिशन रुपया) जो कि भारतीय मुद्रा के हिसाब से तकरीबन 19 लाख रुपये होगी.
अभी हुंडई ने क्रेटा फेसलिफ्ट के इंडियन मार्केट में लॉन्च करने के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इस साल यहां के बाजार में उतारा जा सकता है.