Hyundai Exter
हुंडई अपनी नई किफायती मॉडल Hyundai Exter को 10 जुलाई को लॉन्च करने जा रही है.
इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है, जिसे ग्राहक 11,000 रुपये का बुकिंग अमाउंट देकर बुक कर सकते हैं.
ये सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी कंपनी के व्हीकल लाइन-अप की सबसे सस्ती SUV होगी, जो कि मौजूदा Venue के नीचे पोजिशन करेगी.
इसे कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है.
बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से टाटा पंच, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.
Exter में 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन होगा, जो ग्रांड आई10 नियॉस, आई20 और वेन्यू जैसे मॉडलों में देखने को मिली है.
माना जा रहा है कि ये 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.
माना जा रहा है कि ये 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करेगी. इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा.