6 September 2024
BY: Aaj Tak Auto
हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (HMIL) ने आज घरेलू बाजार में EXTER के दो नए वेरिएंट लॉन्च किए हैं. जिसमें S(O)+ MT और S+ AMT शामिल हैं.
इन दोनों वेरिएंट को इंडस्ट्री के लोकप्रिय फीचर इलेक्ट्रिक सनरूफ से लैस किया गया है.
S(O)+ MT की कीमत 7,86,300 रुपये है जबकि S+ AMT की कीमत 8,43,900 रुपये (एक्स-शोरूम) है.
लुक और डिज़ाइन में इसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिलता है. ये पहले से मौजूद Exter के अन्य वेरिएंट्स जैसा ही है.
बता दें कि, यहां MT का अर्थ मैनुअल ट्रांसमिशन गियर और AT का मतलब ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से है. Exter कंपनी के लाइनअप की सबसे सस्ती एसयूवी है.
ये नया वेरिएंट पहले से मौजूद S(O) MT और S AMT की तुलना में तकरीबन 12,000 रुपये महंगा है. जाहिर है नए फीचर्स के चलते कीमतों में यह इजाफा हुआ है.
इन दोनों वेरिएंट्स में कंपनी ने 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है. जो 81.8 bhp की पावर और 113.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.
फीचर्स के तौर पर इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, पिछली सीट पर वेंट्स के साथ मैनुअल AC, एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट, रिमोट कंट्रोल सेंट्रल लॉकिंग, 8.0 इंच टच स्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम मिलता है.
सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और ABS शामिल है.
Exter को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में पहली बार लॉन्च किया था. ये एसयूवी को पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी आती है.