तहलका मचाने आ रही है Hyundai की सस्ती SUV! 11 हजार में करें बुक

By: Aajtak Auto

हुंडई ने अपनी  नई मिनी एसयूवी Hyundai Exter के नए टीजर को जारी करते हुए इसकी आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. 

इसके लिए ग्राहकों को 11,000 रुपये की राशि बतौर बुकिंग अमाउंट जमा करनी होगी. 

Hyundai के अन्य मॉडलों की तरह इसे भी पैरामैट्रिक डिज़ाइन लैंग्वेज दिया गया है. इसमें स्पलिट हेडलैंप सेट-अप, H-पैटर्न वाली एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स मिलते हैं. 

Exter में कंपनी 1.2 लीटर की क्षमता का Kappa पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है

इस एसयूवी को कंपनी फिटेड CNG वेरिएंट में भी पेश किया जाएगा. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. 

Hyundai Exter को कुल पांच वेरिएंट्स में पेश किया जाएगा, जिसमें EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल के तौर पर SX(O) कनेक्ट शामिल है. 

बाजार में ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Punch जैसे मॉडलों को टक्कर देगी.

इनसे है मुकाबला!