6.60 लाख कीमत और कम्फर्टेबल ड्राइविंग! सबसे सस्ती ऑटोमेटिक SUV कारें

30 March 2024

By: Aaj Tak Auto

मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले ऑटोमेटिक कारें ज्यादा बेहतर मानी जाती हैं. खासकर शहरी ट्रैफिक में ऑटोमेटिक कारों की ड्राइविंग ज्यादा आसान होती है.

आज हम आपको देश में मौजूद सबसे किफायती ऑटोमेटिक SUV कारों के बारे में बताएंगे, जिनकी शुरुआती कीमत महज 6.60 लाख रुपये है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट- 

मारुति फ्रांक्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है. ये कार 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 8.88 लाख

5. Maruti Fronx 

हुंडई एक्स्टर में भी 1.2 लीटर इंजन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख से शुरु होती है. आमतौर पर ये कार 19 किमी का माइलेज देती है.

कीमत: 8.23 लाख

4. Hyundai Exter 

टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है. पंच के ऑटोमेटिक ट्रिम की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार 18-20 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 7.60 लाख

3. Tata Punch

Renault Kiger 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बो इंजन के साथ आता है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख से शुरू होती है. ये SUV भी तकरीबन 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.

कीमत: 7.10 लाख

2. Renault Kiger

निसान मैग्नाइट में भी किगर की ही तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है.

कीमत: 6.60 लाख

1. Nissan Magnite