30 March 2024
By: Aaj Tak Auto
मैनुअल ट्रांसमिशन वाली कारों के मुकाबले ऑटोमेटिक कारें ज्यादा बेहतर मानी जाती हैं. खासकर शहरी ट्रैफिक में ऑटोमेटिक कारों की ड्राइविंग ज्यादा आसान होती है.
आज हम आपको देश में मौजूद सबसे किफायती ऑटोमेटिक SUV कारों के बारे में बताएंगे, जिनकी शुरुआती कीमत महज 6.60 लाख रुपये है. आगे की स्लाइड में देखें लिस्ट-
मारुति फ्रांक्स में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके AMT वेरिएंट की शुरुआती कीमत 8.88 लाख रुपये है. ये कार 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
हुंडई एक्स्टर में भी 1.2 लीटर इंजन और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स मिलता है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 8.23 लाख से शुरु होती है. आमतौर पर ये कार 19 किमी का माइलेज देती है.
टाटा पंच में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन और 5-स्पीड AMT ट्रांसमिशन मिलता है. पंच के ऑटोमेटिक ट्रिम की कीमत 7.60 लाख रुपये से शुरू होती है. ये कार 18-20 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
Renault Kiger 1.0 लीटर नेचुरल एस्पिरेटेड और टर्बो इंजन के साथ आता है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 7.10 लाख से शुरू होती है. ये SUV भी तकरीबन 18 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
निसान मैग्नाइट में भी किगर की ही तरह 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जिसे 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआती कीमत 6.60 लाख रुपये है.