29 January 2024
BY: Aaj Tak Auto
ऑटोमेटिक कारों का चलन बीते कुछ सालों में तेजी से बढ़ा है. आरामदायक ड्राइविंग के लिए ऑटोमेटिक कारें सबसे बेहतर मानी जाती हैं.
यदि कम्फर्टेबल राइड के साथ ही स्पोर्टी ड्राइविंग का भी मजा मिल जाए, राइड और भी शानदार हो जाती है.
शहर के भीड भरे ट्रैफिक के दौरान ऑटोमेटिक कारें बार-बार गियर बदलने की झंझट से मुक्त करती हैं, इससे हाथ और पैर दोनों को बेहद आराम मिलता हैं.
इस समय बाजार में कई ऐसी ऑटोमेटिक SUV मौजूद हैं जो न केवल कम कीमत में आती हैं बल्कि इनका माइलेज भी बेहद शानदार हैं. तो आइये एक नज़र डाले इन SUV पर-
फ्रेंच कार निर्माता रेनो की तरफ इंडियन मार्केट में ये इकलौती SUV है, इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है.
इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआत Kiger RXL ट्रिम से होती है. इसमें कंपनी ने 1 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है. सामान्यत: ये कार 18 से 20 किमी का माइलेज देती है.
मारुति सुजुकी ने हाल ही में FRONX एसयूवी को लॉन्च किया है, इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये के बीच है. ये एसयूवी 22 किमी/लीटर का माइलेज देती है.
FRONX के ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआत Delta ट्रिम से होती है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.
हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी Exter भी आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकती है. इसकी कीमत 6.13 लाख रुपये से 10.28 लाख रुपये के बीच है. ये SUV तकरीबन 19 किमी का माइलेज देती है.
जबदस्त सेफ़्टी फीचर्स से लैस इस SUV का ऑटोमेटिक वेरिएंट Exter S ट्रिम से शुरू होता है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.
टाटा पंच सेफेस्ट एसयूवी में से एक है. इसकी कीमत 6.00 लाख रुपये से लेकर 10.10 लाख रुपये के बीच है. ये SUV भी तकरीबन 18-20 किमी का माइलेज देती है.
इसके ऑटोमेटिक वेरिएंट की शुरुआत Punch Adventure ट्रिम से होती है. इसमें कंपनी ने 1.2 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है.
तकनीकी रूप से मारुति इग्निस एक एसयूवी कैटेगरी में तो नहीं आती है, लेकिन कॉम्पैक्ट SUV जैसा लुक इसे ख़ास बनाता है. इसकी कीमत 5.84 लाख से 8.16 लाख के बीच है.
इसका ऑटोमेटिक वेरिएंट Ignis Delta ट्रिम से शुरू होता है, 1 लीटर पेट्रोल इंजन से लैस ये कार तकरीबन 20 किमी तक का माइलेज देती है.