ऑटोमेटिक कारों की ड्राइविंग मैनुअल के मुकाबले काफी आरामदायक होती है, बीते कुछ सालों में ऑटोमेटिक कारों की डिमांड में काफी तेजी देखने को मिली है.
वहीं मिनी और कॉम्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों ने ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के इस ट्रेंड को और भी बढ़ा दिया है. इस समय कई ऐसी किफायती ऑटोमेटिक SUV उपलब्ध हैं, जो माइलेज में भी बेहतर हैं. आइये देखें लिस्ट-
रेनो किगर अपने सेग्मेंट में ख़ासी मशहूर है, 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस ये SUV सेग्मेंट में काफी मशहूर है. इसका RXT वेरिएंट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. इसमें 3 ड्राइविंग मोड्स भी मिलते हैं.
निसान मैग्नाइट और रेना किगर तकरीबन एक ही SUV हैं, इसमें भी वही 1-लीटर इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें XV और Kuro वेरिएंट में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. ये इंजन 17 से 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है.
Hyundai Exter अपने सेग्मेंट में सबसे मशहूर एसयूवी है, इसके S और SX वेरिएंट में ऑटोमेटिक का विकल्प मिलता है. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 26 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Punch सबसे सेफेस्ट कॉम्पैक्ट एसयूवी है, इसे ग्लोबल NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कि 18 से 20 किमी/लीटर का माइलेज देता है.