Hyundai Exter के 5 फीचर्स, जो टाटा पंच में नहीं!  

Exter VS Punch 

30 June 2023

By: Aajtak.in

हुंडई अपनी नई किफायती मॉडल Hyundai Exter को लॉन्च करने जा रही है. इस छोटी एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग पहले ही शुरू की जा चुकी है.

बाजार में आने के बाद ये एसयूवी मुख्य रूप से Tata Punch को टक्कर देगी और संभव है कि कंपनी इसे इसी प्राइस ब्रेकेट में लॉन्च भी करे.

इस एसयूवी में कुछ ऐसे ख़ास फीचर्स को शामिल किया जा रहा है जो कि मौजूदा Punch में देखने को नहीं मिलता है. तो आइये जानते हैं उन फीचर्स के बारे में. 

Exter को कंपनी नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन और बाई-फ्यूल यानी कि CNG वेरिएंट में भी पेश कर रही है. पंच का CNG वेरिएंट का लॉन्च किया जाना बाकी है.

Hyundai Exter में कंपनी 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स को शामिल करने का दावा कर रही है. टाटा पंच में भी कई सेफ्टी फीचर्स हैं, लेकिन उनकी संख्या कम है. 

Exter में कंपनी ने 8 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम है. दूसरी ओर Tata Punch 7-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन के साथ आता है.