गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है, देश के कई हिस्सों में पारा आसमान छू रहा है.
ऐसे में खुले आसमान के नीचे तपती सड़क पर कार ड्राइव करना आसान नहीं होता.
कई बार मुश्किलें और भी बढ़ जाती हैं जब आपकी कार का केबिन पूरी तरह से ठंडा न हो रहा हो.
आज हम आपके लिए ऐसी किफायती कारों की लिस्ट लेकर आए हैं जिनका केबिन बेहतर एयर कंडिशनिंग सिस्टम के चलते ठंडा रहता है.
यहां कारों की लिस्ट दी जा रही है जिनमें पिछती पंक्ति यानी कि रियर सीट के यात्रियों के लिए भी एयर कंडिशन (AC) वेंट्स दिए जाते हैं.
इसके RXT वेरिएंट में आपको पिछली सीट पर रियर AC वेट मिलता है. इस वेरिएंट की कीमत 7.61 लाख रुपये है.
इसके Magna वेरिएंट में पिछली सीट पर रियर AC वेंट मिलता है, जिसकी कीमत 7.46 लाख रुपये से शुरू होती है.
इसके VXI में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल समेत कई अडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं.
इस कार के 'S' वेरिएंट आपको रियर AC वेंट्स मिलते हैं, जिसकी कीमत 7.18 लाख रुपये है.
ग्रैंड आई10 नियॉस के मैग्ना वेरिएंट में आपको ये फीचर मिलता है. सभी गाड़ियों की पूरी डिटेल्स नीचे क्लिक करके जानें.