नए अवतार में आ रही भारतीयों की यह बेहद पसंदीदा कार!

Hyundai i20

23 June 2023

By: Aajtak.in

Hyundai की मशहूर प्रीमियम हैचबैक कार i20 को भारतीय बाजार में जल्द ही एक बड़ा अपडेट मिलने वाला है.

Hyundai i20 के फेसलिफ्ट मॉडल को हाल ही में पेश किया था, अब इस कार को इंडियन रोड्स पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है.

फेसिलिफ्ट में कुछ ख़ास फीचर्स और तकनीक को शामिल किए जाने की उम्मीद है, जो इसे मौजूदा मॉडल के मुकाबले और भी बेहतर बनाएंगे. 

फेसलिफ़्टेड i20 में एक नया पेंटाग्राम स्टाइल वाला 16- और 17-इंच व्हील डिज़ाइन दिया गया था.

स्पाई शॉट्स में देखें तो पता चलता है कि इस i20 फेसलिफ्ट में अंतर्राष्ट्रीय मॉडल की तुलना में एक अलग डिज़ाइन का व्हील दिया गया है.

फेसलिफ्ट में कंपनी ने एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर को शामिल किया है. इससे कार की सेफ्टी और भी बेहतर होगी.

इसमें फॉरवर्ड कोलाइजन-एवॉयडेंस असिस्ट, लेन फॉलोइंग असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट कोलाइजन-एवॉयडेंस असिस्ट और बहुत कुछ शामिल है.