360Km रेंज... 30 मिनट में चार्ज! Hyundai ने लॉन्च की Punch से भी छोटी इलेक्ट्रिक कार

16 October 2024

BY: Aaj TaK Auto

साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी हुंडई भी लगातार अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल पोर्टफोलियो को विस्तार देने में व्यस्त है. 

बीते दिनों कंपनी ने बुशान इंटरनेशनल मोबिलिटी शो में अपनी Inster इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था.

अब कंपनी ने नई Inster Cross इलेक्ट्रिक एसयूवी को ओवरसीज मार्केट में पेश किया है. इसे ऑफरोडिंग फीचर्स के साथ अपडेट किया गया है.

Inster Cross के लुक और डिज़ाइन को थोड़ी और स्पोर्टी बनाया गया है. हालांकि मैकेनिज़्म में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है लेकिन ये फ्रंट व्हील ड्राइव कॉन्फिगरेशन के साथ आती है.

हुंडई इंस्टर क्रॉस में 17 इंच के अलॉय व्हील, ब्लैक क्लैडिंग, मॉडिफाइड फ्रंट और रियर बंपर के साथ साइड स्कर्ट और रूफ रैक दिया गया है.

इसकी लंबाई 3,825 मिमी, चौड़ाई 1,610 मिमी और ऊंचाई में 1,575 मिमी है. यानी ये कार भारतीय बाजार में उपलब्ध Tata Punch के मुकाबले लंबाई (3,827 मिमी) में थोड़ी छोटी है.

इंटीरियर में सीटों और डैशबोर्ड दोनों पर ग्रे और लाइम येलो की सिंगल कलर पेंट स्कीम इस्तेमाल किया गया है. जो इसे स्पोर्टी अपील देता है. 

इसमें मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील के साथ इंफोटेनमेंट और ड्राइव डिस्प्ले के लिए 10.25 इंच की स्क्रीन का पेयर मिलता है.

इसके अलावा सीटों को अलग-अलग आगे और पीछे भी खिसकाया जा सकता है. कॉन्फ़िगरेशन के आधार पर बूट में 280 से 351 लीटर का स्पेस मिलता है.

इसमें हाईवे ड्राइविंग असिस्ट 1.5, स्मार्ट क्रूज़ कंट्रोल, फॉरवर्ड कोलिजन-एवॉइडेंस असिस्ट, अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल और लेन सेंटरिंग के साथ ADAS पैकेज दिया गया है.

इसका इलेक्ट्रिक मोटर 95 Bhp से लेकर 113 Bhp की पावर जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 360 किमी की ड्राइविंग रेंज देती है.

ये इलेक्ट्रिक SUV फास्ट चार्जिंग सिस्टम को भी सपोर्ट करती है. महज 30 मिनट में इसकी बैटरी को 10% से 80% तक चार्ज किया जा सकता है.